Jharkhand News: झारखंड के घाटशिला के मुसाबनी वन क्षेत्र के बेनाशोल ऊपर बांधा के युकिकलिप्ट्स जंगल में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 5 हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है. जिसमें दो हाथी के बच्चे भी शामिल हैं. यहां पर जंगल और गांवों के बीच से होकर घाटशिला स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइंस के लिए हाईटेंशन तार गया हुआ है, जिसकी चपेट में आने से ये हादसा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जा रहा है कि सोमवार रात से ही करीब 12 हाथियों के झुंड जंगल में घूम रहे थे, जहां 5 हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई है. मरने वाले हाथियों में 2 हाथी के बच्चें और तीन व्यस्क हाथी शामिल हैं. घटना ऊपर बांधा जंगल के पास की है. हाथियों की मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुसाबनी वन विभाग को दी. वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह, एचसीएल आईसीसी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.


घटना के बाद से हाथियों के झुंड से बिछड़े कई हाथी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बीते कई दिनों से हाथियों के झुंड मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत और तेरेंगा पंचायत में भ्रमण कर रहा था. दर्जनों किसानों के खेत मे लगे धान फसल को हाथियों ने पहले खाया फिर रौंद कर बर्बाद भी कर दिया था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी.


घटना सोमवार की देर शाम की बात बताई जाती है. 33 हजार केवी बिजली के तार की चपेट में आने से पांच हाथी की मौत हो गई है. घटना की सूचना वन विभाग और विद्युत विभाग ने कई घंटे तक दबाए रखा, पंरतु मंगलवार को लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान हाथियों के शव को जंगल में पड़ा हुआ देखा.


ये भी पढ़ें:हड़ताल पर गए डॉक्टरों पर नीतीश सरकार का एक्शन, नहीं मिलेगी इतने दिन की सैलरी


सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक सुरदा फीडर और अमाई नगर फीडर का लाईन विभाग की तरफ से हाथियों के झुंड के विचरण करने की सूचना पर काट कर रखा गया था. मुसाबनी प्रखंड के राखा फारेस्ट रेंज में फारेस्ट ब्लॉक पंचायत के जंगल जंगल में विगत 10 दिनों से लगभग 10 की संख्या में हाथियों का झुंड बंगाल की सीमा से इस क्षेत्र में घुसा था. मालूम हो कि इसी महीने नवंबर को पहले सप्ताह में चाकुलिया में भी करंट लगने से दो हाथियों की मौत हो गई थी.


एक साथ पांच हाथियों की मौत ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिये है. हाथियों की मौत पर जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजयंत्र , विधायक रामदास सोरेन , डीएफओ सुश्री ममाता प्रियदर्शी, रेंजर दिग्विजय सिंह , एसडीओ घाटशिला सत्यबीर रजक समेत प्रशासनिक पदाधिकारी देर शाम घटना ऊपर बांधा गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे है. वहीं, जहां हाथियों की मौत हुई है. अन्य हाथियों का जमावड़ा भी लगा हुआ है. हाथियों के झुंड मे कुल 9 हाथी थे, जिसमे पांच की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें:Patna Crime: दानापुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, कई राउंड हुई फायरिंग, 8 नामजद


इस सम्बन्ध में मौके पर पहुंचे डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस घटना की जांच की जायेगी. जांच के लिये एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिये जायेंगे कि 440 वोल्ट के तार , 11 हजार और 33 हजार वोल्ट के तार और पोल की क्या स्थिति है इसके तय मानक की जांच कर रिपोर्ट दे.
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने भी जांच कर बिजली तार को दुरुस्त करने की बात कही है. साथ ही बचे हुए हाथी को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाये इस पर वन विभाग को रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है.


रिपोर्ट: रणधीर कुमार सिंह