घाटशिला में ग्राम सभा के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
घाटशिला के मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी में काम की मांग को लेकर ग्राम सभा के सदस्यों के साथ मजदूरों ने प्रबन्धन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
घाटशिला: घाटशिला के मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी में काम की मांग को लेकर ग्राम सभा के सदस्यों के साथ मजदूरों ने प्रबन्धन के खिलाफ प्रदर्शन किया. बता दें कि मुसाबनी के सूरदा ग्राम सभा के सदस्य व मजदूरों ने 8 तारीख तक लिखित आश्वासन देने के बावजूद भी प्रबंधन द्वारा सुरदा खदान में रोजगार के लिए मजदूरों को समायोजित नहीं करने पर मजदूरों ने साउथ सूरदा गांव में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मुसाबनी प्रखंड स्थित साउथ सूरदा गांव में ग्राम प्रधान लखन टुडू के नेतृत्व में ग्राम सभा के सदस्य व सूरदा खदान के कार्य से बैठे हुए मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर कटोरा लेकर साउथ सूरदा गांव में विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर आदिम जनजाति कल्याण समिति की जिला अध्यक्ष रानी सबरी भी उपस्थित थी. पिछले दिनों सूरदा ग्राम सभा के नेतृत्व में मजदूरों ने माइंस का गेट जाम कर दिया था. उसके बाद प्रबंधन से तिरुपति वार्ता में 8 दिसंबर को रोटेशन पर बैठाए गए ढाई सौ मजदूरों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था. 8 तारीख पार होने पर भी प्रबंधन ने बैठाए गए मजदूरों को काम पर नहीं बुलाया. मजदूरों ने आक्रोश जताते हुए कटोरा लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
आदिवासी उत्पीड़न को लेकर दर्ज हुआ मामला
बता दें कि कंपनी प्रबन्धन के द्वारा ग्राम स्वराज्य और ग्राम सभा की अवहेलना करने पर सुरदा ग्राम सभा ने डीएसपी को पत्र लिखकर प्रबंधन के ऊपर आदिवासी उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने की बात कही है. उसके बाद भी अगर प्रबंधन रोजगार नहीं देती है तो ग्राम प्रधान लखन टुडू द्वारा आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
इनपुट- रणधीर कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- अगली राजनीतिक लड़ाई ‘नागपुर बनाम नालंदा’ होगी- तेजस्वी यादव