जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी पुष्प अर्पित करते उन्हें भी नमन किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज इस पावन अवसर पर वह अपनी श्रद्धांजलि देश के महापुरुषों को अर्पित कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांधी के विचारों पर है चलना
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमें गांधी के विचारों पर चलना है. गांधी भले ही आज नहीं है, लेकिन उनके विचार आज भी जीवित है. बापू के पद चिन्हों पर आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है. बापू के दिए गए आदर्शों के कारण ही आज हमारा देश इतना विकसित हो पाया है. उन्होंने गांधी के नारी सशक्तिकरण और स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि गांधी भी चाहते थे इस समाज में नारी के सशक्तिकरण हो तभी समाज आगे बढ़ सकता है. स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाए. ऐसे में आज हम लोगों ने भी यह ठाना हैं कि नारी सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट को मजबूत करेंगे ताकि भ्रूण हत्या को रोका जा सके.


देश के वीर सपूतों के कारण हमारा देश है सुरक्षित
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर ''जय जवान जय किसान'' नारे को याद दिलाते हुए कहा कि आज देश की सीमा पर जब भारत मां के वीर सपूत देश के सैनिकों को शहादत देनी पड़ती है तो देशवासियों की अंतर आत्मा झकझोर कर रख देती है, लेकिन देश के वीर सपूतों के कारण आज हमारा देश सुरक्षित है. आज देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है.


इनपुट- आशीष कुमार तिवारी


ये भी पढ़िए- बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने तेजस्वी यादव को सौंपा इस्तीफा, बयानों को लेकर विवाद में थे