जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में नदी के किनारे 170 घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इसको लेकर लोगों ने डीएम ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सर्किल ऑफिसर द्वारा लोगों के घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इसके खिलाफ लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. उनके साथ आम आदमी पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार भी थे. उन्होंने सरकार से नोटिस वापस लेने की मांग की और चेताया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक कुमार ने कहा कि, "नदी के किनारे बसे देव नगर, लाल भट्टा, छाया नगर और इंदिरा नगर में 170 घरों को तोड़ने का नोटिस आया है. इस नोटिस के खिलाफ हम लोग डीसी ऑफिस में आए हैं. इसमें से एक भी घर टूटना नहीं चाहिए. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे.


उन्होंने कहा कि, वर्तमान समय में देश की जनता गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई से जूझ रही है. इसके बावजूद एक-एक पैसा बचाकर लोग घर बनाते हैं, एक घर बनाना लोगों का सपना होता है, लेकिन अब सरकार द्वारा इसको तोड़ा जा रहा है. सरकार इंदिरा आवास जैसी कई योजनाएं चला रही है, जिसका मकसद लोगों को घर देना है. दूसरी तरफ लोगों के बनाए घरों को तोड़ा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


आप नेता ने बताया कि, सर्किल ऑफिस द्वारा नोटिस जारी किया है, इसमें कहा गया है कि 20 जुलाई तक लोग अपने घरों को खाली कर दें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा नदी के किनारे से 100 मीटर के रेंज में सभी घरों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Bihar Education: विश्वविद्यालय को अपने स्तर पर करे पीएचडी पात्रता परीक्षा आयोजित, राज्यपाल ने दिए निर्देश