टाटानगर: झारखंड के टाटानगर से ओडिशा जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जल्द ही टाटानगर से बरहमपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. इस ट्रन के शुरू होने के बाद दोनों राज्यों के लोगों की यात्रा काफी आरामदायक हो जाएगी. वहीं ट्रेन शुरु होने से पहले टाटा बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन किया भी किया जाएगा. इसकी तारीख भी सामने आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से कहा गया है कि टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन 10 सितंबर को किया जाएगा. इस दिन यह ट्रेन टाटानगर से खुलकर बरहमपुर तक जाएगी. बता दे कि इस ट्रेन से जमशेदपुर से बरहमपुर की यात्रा मात्र 9 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी. वहीं, बरहमपुर से टाटानगर लौटने में इस ट्रेन को कुल 8 घंटे 55 मिनट लगेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर प्रसुन चक्रवर्ती ने एक चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि टाटानगर बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 63वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए जमशेदपुर आ सकते हैं.


बता दें कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी झारखंड को एक साथ 3 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने वाले. एक ट्रेन टाटा से पटना, तो दूसरी ट्रेन टाटा से बरहमपुर के बीच चलने वाली है. वहीं एक ट्रेन देवघर से वाराणसी के बीच चलेगी. टाटा बरहमपुर वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन के रैक फिलहाल जमशेदपुर पहुंच गए हैं. रेलवे की तरफ से टाटा बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संभावित टाइमिंग भी जारी कर दी गई है. यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 5:20 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे तब यब बरहमपुर पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में बरहमपुर से ये ट्रेन अपराह्न 3 बजे चलेगी और टाटानगर में रात के 11:55 बजे पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें- Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स को लेकर कंफ्यूजन दूर, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने PM और CM का जताया आभार


वहीं इस ट्रेन के ठहराव की अगर बात करें तो चाईबासा में यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे, डांगुवापोशी में 7:00 बजे और बांसपानी में सुबह 7:43 बजे रुकेगी. इस ट्रेन का हर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव होगा. टाटा से खुलकर ये ट्रेन चाईबासा, डांगुवापोशी, केंदुझरगढ़ और भुवनेश्वर के रास्ते होते हुए खुर्दा रोड के रास्ते बरहमपुर तक जाएगी.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!