रामगढ़ में विवाहिता को चाकू दिखाकर युवक करना चाहता था दोस्ती, शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार बता दें कि रामगढ़ कस्बे के सौदागर मुहल्ला निवासी व्यक्ति बुधवार रात महिला के घर में घुस गया और मित्रता का प्रस्ताव ठुकराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस ने कहा कि घटना से इलाके में तनाव फैल गया क्योंकि व्यक्ति दूसरे समुदाय से है.
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक विवाहिता को मित्रता करने के लिए चाकू दिखाकर धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, एक युवक महिला को काफी समय से दोस्ती के लिए बोल रहा था. जब महिला इसके लिए मना करने लगी तो उसने चाकू के बल पर धमकी देना शुरू कर दिया.
पुलिस के अनुसार बता दें कि रामगढ़ कस्बे के सौदागर मुहल्ला निवासी व्यक्ति बुधवार रात महिला के घर में घुस गया और मित्रता का प्रस्ताव ठुकराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस ने कहा कि घटना से इलाके में तनाव फैल गया क्योंकि व्यक्ति दूसरे समुदाय से है. पुलिस ने बताया कि महिला के पड़ोसी और परिवार वाले रामगढ़ पुलिस थाने पहुंचे और उस व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
रामगढ़ थाने के प्रभारी रोहित कुमार ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की पहचान आरजू मंसूरी के रूप में हुई है, जिसे बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इनपुट- भाषा
ये भी पढ़िए- 10 जून के बाद चमक उठेगी इन 5 राशियों की किस्मत, चारों ओर से होगी धन की वर्षा