जामताड़ा: ठंड के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही और सर्दी-जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में इस मौसम में लोग गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना शुरू कर देते हैं. इन चीजों के सेवन से शरीर अंदर के से गर्म रहता है जो हमारे शरीर को  वायरल फीवर और ठंड लगने से बचाने में मदद करता है. गर्म तासीर वाली चीजों में लोग ड्राई फ्रूट्स का सबसे अधिक सेवन करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्दियों के मौसम ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. लेकिन बाजार में इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण हर किसी को इस अफोर्ड कर पाना मुश्किल होता है. एक तरफ पूरे देशे में काजू की कीमत जहां आठ सौ से एक हजार या बारह सौ रुपए प्रति किलो है. वहीं आज हम आपको झारखंड की ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां काजू कौड़ियों के भाव यानी मात्र तीस से चालीस रुपए किलो में मिल जाता है.


झारखंड में यहां मिलता है सस्ता काजू


हम बात कर रहे हैं साइबर ठगी के लिए पूरे देश में मशहूर झारखंड के जामताड़ा के बारे में. दरअसल जामताड़ा में ही पूरे देश की सबसे सस्ती ड्राई फ्रूट्स की मंडी लगती है. यहां की सड़कों पर आपको मात्र तीस से चालीस रुपये किलो काजू बेचती हुई महिलाएं आपको नजर आ जाएंगी. झारखंड के जामताड़ा जिले को काजू नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इस इलाके में हजारों टन काजू की पैदावार होती है और लोग दूर-दूर से यहां से सस्ते दाम पर काजू खरीदने आते हैं.


ये भी पढ़ें- NIA Raid: बोकारो और हजारीबाग में नक्सलियों के खिलाफ एनआईए की दबिश, डिजिटल उपकरण और डायरी दर्ज


कम दाम में क्यों मिलता है काजू


जामताड़ा के नाला गांव में करीबन 50 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर काजू की खेती की जाती है. इस इलाके में काजू के बड़े-बड़े बागान भी हैं. इस वजह से इस इलाके में बेहद सस्ते दाम पर काजू बेजते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर जामताड़ा में भारी मात्रा में काजू की पैदावार होती है तो यहां के किसान इसे अच्छी कीमत पर बेचकर लखपति क्यों नहीं बन जाते हैं. दरअसल, जामताड़ी में काजू की पैदावार तो अच्छी होती है लेकिन सही बाजार और कोई प्रॉसेसिंग प्लांट नहीं होने के कारण किसानों को इसका उचित मूल्य नहीं मिल पाता. यही कारण है कि किसान बागान से काजू चुनकर उसे सस्ते दामों में ही सड़क किनार बेच देते हैं.


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!