जमुईः Jamui News: बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में चकाई थाने की पुलिस फरजाना हत्यारोपी मो. मुमताज के घर रविवार शाम 4 बजे के करीब कुर्की जब्ती करने गई. इस मौके पर चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के निर्देश पर कोर्ट से आये कुर्की जब्ती के आदेश पर चकाई पुलिस ने मुमताज अंसारी के घर पहुंच कर कुर्की जब्ती की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कई सामान को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने पक्के मकान में लगी किवाड़, चोकठ, ड्राम, सिलाई मशीन, बर्तन, बाल्टी, खटिया, एलसीडी, अलमीरा आदि उखाड़ कर एवं जब्त कर थाना ले आए है. जब्त सामानों की सूची बनाकर दो गवाहों के सामने हस्ताक्षर कराकर थाना ले गई है. 


11 लोगों पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप
थाना प्रभारी ने बताया कि 13 जनवरी को फरजाना परवीन के भाई सह सोनो थाना के पंजराडीह निवासी मो. मकसूद ने चकाई थाना के नावाडीह निवासी मृतिका के पति मो. शवाब, ससुर मो. मुमताज, सास हसीना खातून सहित 11 लोगों पर उसकी बहन को दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते चकाई थाने में केस दर्ज कराया था. 


यह भी पढ़ें- Vegetables Price: टमाटर के बाद अब लहसुन-अदरक के दाम आसमान पर, प्याज भी निकाल सकता है आंसू


मृतिका का पति गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार
इस मामले में अब तक चकाई पुलिस द्वारा मृतिका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बाकी अन्य सभी आरोपी फरार है. जिस कारण कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. मौके पर अवर निरीक्षक दीपक कुमार, अविनाश कुमार, मंटू कुमार, संजीव कुमार, अखिलेश कुमार, मंजीत कुमार, चौकीदार गुड्डू पासवान सहित चकाई थाना पुलिस बल मौजूद थी. 
इनपुट- अभिषेक निराला


यह भी पढ़ें- Lakhisarai News: सदर अस्पताल लखीसराय में बने पार्क की स्थिति बदहाल, दीवारों पर सूख रहे रोगियों के कपड़े