हॉस्टल के कमरे में बाहर से लगा था ताला, अंदर सो रहे थे 4 से 5 स्टूडेंट, मिले 300 मोबाइल, जानिए पूरा डिटेल
Jamui News: जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र और छात्राओं के पास से 300 से अधिक मोबाइल फोन मिला है. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. दरअसल, जब शनिवार को स्कूल के सभी क्लास रूम में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गई, तब प्रभारी प्राचार्य के कहने पर शिक्षकों ने गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल की जांच शुरू की तब पता चला.
Jamui: बिहार के टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाली जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र और छात्राओं के पास से तीन सौ से अधिक मोबाइल फोन मिला है. हॉस्टल के कमरों से मोबाइल मिलने के बाद सभी हैरान है कि आखिर यह सब कब से और कैसे चलते आ रहा है? जिस आवासीय स्कूल में छात्र या छात्राओं को मोबाइल रखने से मनाही है. वहां एक दो नहीं जांच के द्वारा लगभग 300 मोबाइल फोन चार्जर समेत पाया गया है. छात्र-छात्राओं के हॉस्टल वाले कमरों से किताबें और अलमीरी से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल मिलने के बाद सब के होश उड़े हैं.
जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त, 2024 दिन शनिवार को स्कूल के सभी क्लास रूम में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गई, तब प्रभारी प्राचार्य के कहने पर शिक्षकों ने गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल की जांच शुरू की तब पता चला कि हॉस्टल के कमरे में बाहर से ताला लगा था और अंदर प्रत्येक कमरे में चार से पांच छात्र सो रहे थे. हॉस्टल के कमरों की जांच की गई तो बड़ी संख्या में मोबाइल मिला है. मोबाइल पकड़े जाने के बाद छात्र आक्रोशित हो गए और मारपीट का आरोप लगाकर तोड़फोड़ भी किया.
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. उग्र प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा संगीन मामला है कि क्लासरूम में जांच के दौरान लगभग ढाई से 300 की संख्या में मोबाइल बरामद किया गया. स्टूडेंट्स देर रात तक मोबाइल में ही व्यस्त रहते हैं स्कूल नहीं आते हैं. हर क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या बेहद कम रहती है. अभी सभी विषयों के टीचर्स मौजूद हैं और क्लासेस लग रही हैं, लेकिन ज्यादातर बच्चे हॉस्टल में सोते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:कौन हैं प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास? जिनकी बिहार में हो रही खूब चर्चा
दूसरी बात है कि इतने महंगे मोबाइल फोन इनके पास कैसे आए? हॉस्टल और स्कूल परिसर को मोबाइल फ्री जोन बनाया गया है, ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ सकें. उन्होंने कहा कि डीएम इस स्कूल के अध्यक्ष हैं, उन्हें कार्रवाई की सूचना देकर मार्गदर्शन मांगा हैऔर फिर आगे की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:कल्लू और शिल्पी राज ने ये क्या गाना बना दिया? सुनिएगा तो बेहोश हो जाइएगा
इधर,सिमुलतला आवसीय विद्यालय के छात्र अमित कुमार, छात्र गौतम और अन्य ने कहा कि मोबाइल तो पढ़ाई के लिए इस्तेमाल हो रहा है. इससे पहले यहां टीचर्स नहीं थे तो कैसे पढ़ाई करते? टीचर्स आ गए हैं तो मोबाइल को वापस कर देंगे. दूसरा जांच और मोबाइल जब्त करने में छात्रों को पीटना और अलमारी में रखे पैसे भी उठा लेना कैसे ठीक माना जाएगा. टीचर्स का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है.टीचर्स हमारे लिए भगवान हैं, लेकिन पैसों की चोरी तो हुई है और सामान की तोड़-फोड़ भी की गई है.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!