Raxaul Howrah Expre Train Accident: रात के 9 बजे थे, सोने की तैयारी कर रहे थे यात्री, तभी 16 मिनट बाद AC कोच में लगी आग और फिर...
Jamui Train Accident News: बिहार के जमुई जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. मंगलवार की रात झाझा स्टेशन पर रक्सौल हावड़ा में आग लग गई. बताया जा रहा है कि रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग की वजह से आग लग गई थी.
Jamui Train Accident: 24 दिसंबर, 2024 मंगलवार की रात के 9 बज रहे थे और सभी यात्री सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक 16 मिनट बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस की एसी बी 4 के कोच में अचानक आग लग गई. इसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री बोगी से कूदकर भागने लगे. इस दौरान स्टेशन पर भी हड़कंप मच गया.
ट्रेन में कैसे लगी आग?
दरअसल, जमुई जिले के झाझा-डाउन में आने वाली रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस में अचानक एसी बी 4 बोगी के कोच के चक्का में लगे ब्रेक बाइंडिंग में आग लग जाने के बाद रेल यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद रेल यात्रियों ने जान बचाने को लेकर कोच से प्लेटफार्म पर कूदने लगे. हालांकि, लोको पालयट की सूझबूझ से गाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बाल बाल बच गईं.
रेलवे के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे
जानकारी के अनुसार, रेल यात्रियों ने कोच में फैलते हुए धुआं को देखकर तुरंत कंट्रोल और स्टेशन प्रबंधक को सूचना दिया. सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता और अन्य अधिकारी मौके स्थल पर पहुंचकर ब्रेक बाइंडिंग ठीक करवाने में जुट गए. इस दौरान यांत्रिक विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर चक्का में ब्रेक बाइंडिंग को ठीक करने में लग गए.
यह भी पढ़ें:'सांसद-विधायक के घर जाकर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें', पप्पू यादव का बयान
गाड़ी में कोच में धीरे-धीरे धुआं फैलने लगा
रेल यात्रियों का कहना है कि अचानक चलती गाड़ी में कोच में धीरे-धीरे धुआं फैलने के बाद विकराल रूप लेने लगा जिससे कोच में बैठे रेल यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. झाझा स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद किसी तरह हम लोग कोच से अपने-अपने सामान और परिवार को लेकर प्लेटफार्म पर कूद कर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया. झाझा स्टेशन पर 1 घंटे तक ब्रेक बाइंडिंग ठीक करने में रेलकर्मी कड़ी मशक्कत करते रहे. ब्रेक बाइंडिंग ठीक होने के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान किया गया.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी में जितने गाने रशियन पर बन गए, उतनी इंडिया में नहीं होंगी!
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!