Jamui News: बिहार के जमुई जिले एक गुरुजी अपनी अलग ही पाठशाला चलाते हैं. नहीं...नहीं...इन्होंने कोई अलग से स्कूल नहीं खोला है, बल्कि जो कारनामा कर रहे हैं. वह नियम कानून से बिलकुल अलग है. इनके काम करने की शैली से लगता है कि गुरुजी को किसी नियम कानून की कोई फिक्र नहीं है. इसी लिए गुरुजी बिहार सरकार की तरफ से बनाए गए नियम को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बिहार सरकार की तरफ से +2 हाई स्कूल को लेकर नियम बनाया गया है कि रविवार को स्कूल बंद रहेगा, बाकी के दिन स्कूल में पढ़ाई होगी. मगर, राज्य सरकार के गुरुजी ही सरकार के बनाए गए नियम को ताक पर रखकर शुक्रवार को स्कूल बंद कर रविवार को संचालित करते हैं. मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय रक्तरोहनिया का है. प्रभारी नंद किशोर पासवान स्कूल का संचालन रविवार को करते हैं और शुक्रवार को बंद करते हैं.


वहीं, इस पर जब स्कूल प्रभारी नंदकिशोर पासवान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शिक्षा विभाग पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि अगर हम शुक्रवार को स्कूल बंद रखते हैं और रविवार को खोलते हैं तो मेरा हाजिरी क्यों बन जाता है? हाजिरी नहीं बनना चाहिए था ना? यह शिक्षा विभाग की गलती है.


यह भी पढ़ें:'दारू पी लिया और...', पवन सिंह के बारे में ये क्या बोल गए तेजप्रताप यादव?


स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली मुस्कान कुमारी ने कहा कि हम लोगों ने कई बार स्कूल के प्रभारी से कहा कि शुक्रवार को हाईस्कूल को खोला जाए, लेकिन वह हमारी फरियाद को नहीं सुनते है. इसलिए यहां शुक्रवार को स्कूल बंद रखा जाता है और रविवार को स्कूल खोला जाता है. इसका मतलब हुआ कि बच्चे शुक्रवार को स्कूल आना चाहते हैं, लेकिन गुरुजी की मनमानी ऐसी की वह अपनी अलग ही पाठशाला चलाते हैं!


यह भी पढ़ें:कोसी...गंडक...बागमती...बूढ़ी गंडक और गंगा बिहार में तबाही लाने को बेचैन!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!