Jaipur News: राजधानी जयपुर के बस्सी थाना इलाके में देर रात राजधोक टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस चेतक को टक्कर मार दी, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
Jaipur News: राजधानी जयपुर के बस्सी थाना इलाके में देर रात राजधोक टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस चेतक को टक्कर मार दी, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई. चेतक के बाहर खड़े चालक अतर सिंह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए.
चेतक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने आगे खड़े एक अन्य ट्रक और दूध के टैंकर को भी अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक उसके अंदर फंस गया था. सूचना पर मौके पर पहुंचे बस्सी थानाधिकारी राजीव यदुवंशी ने चालक अतर सिंह के शव को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जबकि कड़ी मशक्कत कर केबिन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया. चालक को गंभीर अवस्था में SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर, शव को परिवार वालों को सौंप देगी. वहीं ट्रक पुलिस ने अपनी जब्त में ले लिया है.