तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार से पूछे 5 सवाल, तो चुनावी मौसम में चलने लगी सियासी `लू`
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: तेजस्वी यादव ने जमुई के सोनो प्रखंड में चुनावी सभा के संबोधन के दौरान एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूछ रहे है कि केंद्र सरकार और डबल इंजन सरकार ने 10 साल में क्या किया?
Lok Sabha Chunav 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल गोटिया सेट करने में लगे हैं. सियासी शतरंज की चालें चली जा रही हैं. नेता चुनावी फिजा में अपने-अपने मोहरे चल रहे हैं. इस सियासी चाल में कभी ऊंट राजा को मात दे रहे है, तो कभी ऊंट घोड़ा को घेरा रहा है. सिपाही शतरंज की बिसात राजा के आदेश का पालन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही राज्य की सियासत में भी चल रहा है. जहां एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर में अपने सहयोगी मुकेश सहानी के साथ मछली खा कर वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी उन्हें चुनावी सनातनी बता कर घेर रही है. अभी ये सियासी बयानबाजी चल ही रही थी कि तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और डबल इंजन सरकार से पांच सवाल पूछ लिया. जिसके बाद चुनावी मौसम में सियासी 'लू' चलने की चर्चा होने लगी है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने जमुई के सोनो प्रखंड में चुनावी सभा के संबोधन के दौरान एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूछ रहे है कि केंद्र सरकार और डबल इंजन सरकार ने 10 साल में क्या किया?
1. 10 वर्षों में रेलवे में कितनी नौकरी दी?
2. 10 वर्षों में कितनों को सेना में नौकरी दी?
3. 10 वर्षों में बिहार में कितने कारखाने लगवाए?
4. 10 वर्षों बाद भी आरक्षित कोटे के पद रिक्त क्यों?
5. 10 वर्षों बाद भी प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने के हिसाब से 20 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?
इस सियासी लड़ाई को इस तरह से समझिए कि राजद नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी को जेल भेजने की बात करतीं हैं. वहीं, इस बयान पर बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी, उसकी तरफ से भी जोरदार जवाब आया. मीसा भारती के बयान पर बीजेपी नेता विजय सिन्हा भड़क गए. उन्होंने कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने, इसका हिसाब देना होगा. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कौन जेल में है, कौन बेल पर है और किसका भविष्य क्या होगा, यह बस चुनाव के बाद पता चल जाएगा.
बता दें कि पाटलिपुत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती ने 11 अप्रैल दिन गुरुवार को कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोलते हैं. अब परिवारवाद पर क्यों चुप हैं.' उन्होंने कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा.' लालू प्रसाद यादव की बेटी ने कहा, 'हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर देश की जनता का साथ मिला और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मौका मिल गया, तो प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के कई नेता जेल के अंदर होंगे.'