Jamui News: हाड़ कंपाने वाली सर्दी में रात एक प्रेमी जोड़ा प्रेम मिलन में लीन था. इसकी जानकारी कुछ ग्रामीणों को हुईं. जब प्रेम लीन जोड़े के बीच अचानक गांववालों पहुंच गए. दोनों प्रेमी-प्रेमिका सकते में आ गए और डर गए. दोनों प्रेमी-प्रेमिका को गांववालों ने पकड़ लिया. इसके बाद आशिक-माशूक के घरवालों को इसके बारे में सूचना दी. जानकारी मिलने पर दोनों के परिवारवाले घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी और खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल का बेटा उमाशंकर के बीच प्रेम चल रहा था. दोनों के बीच पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग था.


जानकारी के अनुसार, प्रेमी उमाशंकर अपनी प्रेमिका शिवानी कुमारी से मिलने सर्दी भरी रात में लखनपुर गांव गया था. यह दोनों सबसे छुपकर और चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिल रहे थे. एक दूसरे के प्यार में खो गए थे. तभी गांववालों को इसकी भनक लगी और वह वहां पहुंच गए. गांववालों ने दोनों को पकड़कर स्थानीय मंदिर में शादी करवा दी.


यह भी पढ़ें:साहब कुछ भी कर सकते हैं! लाइब्रेरी लिस्ट में IAS ने पिता की 36 किताबें शामिल करवाई


बताया जा रहा है कि प्रेमी उमाशंकर और प्रेमिका शिवानी कुमारी दोनों बालिग हैं. वहीं, प्रेमी ने बताया कि लखनपुर के आसपास गांव में मेरी रिश्तेदारी है और मैं अक्सर आता जाता रहता था. इस बीच शिवानी कुमारी से मेरी मुलाकात हुई और दोनों को प्यार हो गया. उसने बताया कि शिवानी ने मिलने मुझे बुलाया था और इस दौरान गांववालों ने पकड़ लिया. हम दोनों अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:बिहार में कंट्रोल में आए नक्सली! अब केवल 8 जिलों में हैं एक्टिव, प्रधान सचिव का दावा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!