China hand scan payment viral video: भारत में आज भी पेमेंट पूरी तरह से कैशलेश नहीं हो पाई है. जबकि चीन कई कदम आगे चल रहा है. यहां कार्ड और कैश तो दूर की बात है, लोग यहां ट्रांजिक्शन के लिए क्यूआर का का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
Trending Photos
China hand scan payment viral video: एक वो भी दौर था, जब हम सभी भुगतान के लिए ज्यादातर कैश का ही इस्तेमाल करते थे. इसके बाद डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स की एंट्री हुई और धीरे-धीरे डिजिटल भुगतान का चलन बढ़ा. फिर आया 2016 में भारत में नोटबंदी का समय, जिसने हमारी भुगतान प्रणाली को पूरी तरह बदलकर रख दिया. नोटबंदी के बाद डिजिटाइजेशन का दौर शुरू हुआ, और लोगों ने कैश के बजाय गूगल पे, फोनपे, और पेटीएम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की यह डिजिटल क्रांति भी चीन से पीछे है?
चीन में हुआ डिजिटल क्रांति का नया वजूद
आप भी पूछेंगे कि वो कैसे? चीन एक ऐसे देश हैं, जहां लोग पेमेंट के लिए न कैश का इस्तेमाल करते हैं, न ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड का. बल्कि, लोग सिर्फ अपनी हथेली दिखाकर पेमेंट कर रहे हैं! चौंक गए न, कि आखिर हाथ दिखाकर पेमेंट कैसे हो सकता है, और ये मुमकिन कैसे हुआ? दरअसल, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और हैंड वेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब पेमेंट सिस्टम में किया जा रहा है. चीन में अब कुछ जगहों पर लोग अपनी हथेली या हाथ की अंगुलियों की स्कैनिंग कर पेमेंट करते हैं. यह सिस्टम बायोमेट्रिक पेमेंट के नाम से जाना जाता है, जिसमें व्यक्ति की हथेली की नसों या फिंगरप्रिंट के आधार पर पेमेंट होता है.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस पार्टी में महिला इन्फ्लुएंसर ने दोस्तों को पिलाया ब्रेस्ट मिल्क, वीडियो देख भड़कीं महिलाएं
अब हाथ दिखाते ही कट जाएगा पैसा!
वीडियो में बताया गया है कि यहां सिर्फ अपना पंजा दिखाकर पेमेंट किया जा सकता है. क्लिप में एक शख्स बतता है कि आपको सिर्फ दुकान पर हाथ स्कैन करवाना होगा, इसके बाद आपके बैंक से जुड़े डिटेल्स आपके सिस्टम में फीड हो जाएंगे. आगे जब कभी भी आप दुकान पर खरीदारी करनी होगा तो आपको बस हाथ का पंजा दिखाना होता है. पंजा दिखाने के बाद आपका पेमेंट हो जाएगा. आप बिना कार्ड या क्यूआर कोड के सिर्फ अपना हाथ का पंजा स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. पूरे चीन में उस स्टोर के किसी भी ब्रांच में आप इस तरह से पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कार्ड या क्यूआर कोड की जरुरत नहीं पड़ेगी.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ranahamzasaif नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 14.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 5 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "अरे वो वक्त आने पर पेमेंट डिक्लाइन होने पर हाथ भी काट लेंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारत में तो हमारे नाम पर उधार भी मिल जाता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, हमारे यहां अंगुठा लगाकर पेमेंट हो जाता है, यह कोई नई बात थोड़ी है.