जमुई: Jamui Crime: बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धवना गांव में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमला भी किया गया है. वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धवना गांव निवासी जनार्दन यादव के 35 वर्षीय पुत्र देवनंदन यादव के रूप में हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई घटना की सूचना के बाद पहुंची चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के भाई रोहित कुमार यादव ने बताया कि मेरे भाई को 27 तारीख को गांव के ही सुनील यादव के द्वारा बुलाकर ले जाया गया. उसके बाद हम लोगों ने काफी खोजबीन की उसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया, लेकिन 28 तारीख को शाम में तिलैया मोड़ के पास सुदूर क्षेत्र में मवेशी चरा रहे चरवाहे के द्वार एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना गांव वालों को दिया. 


यह भी पढ़ें- Gold Price: धनतेरस के दिन सस्ता हुआ सोना, फटाफट जाकर खरीद लें अभी, देखें आज के ताजा रेट


वहीं गांव वाले ने इसकी सूचना चंद्रमंडीह थाना की पुलिस को दिया जहां सूचना के बाद पहुंची चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने घटना की छानबीन के बाद एफएसएल टीम के सहित पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पूरे मामले को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि गोली मारकर युवक की हत्या की गई है. 


घटना का कारण आपसी दुश्मनी बताई जा रही है. युवक के परिजन के द्वारा गांव के ही चार लोगों पर घर से बुलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है. हम लोगों के द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है. लगातार छापेमारी चल रही है. घटना में शामिल सभी आरोपी फरार हैं. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.


इनपुट- अभिषेक निराला


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!