समस्तीपुर: CM नीतीश करेंगे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, JDU के ही मंत्री ने किया विरोध
महेश्वर हजारी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समझ अपनी बात रखी थी, लेकिन एक व्यक्ति विशेष की वजह से सरायरंजन में इसे खोला जा रहा है.
समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज समस्तीपुर में बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज (Samastipur Medical College) का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इस कॉलेज की स्थापना समस्तीपुर जिला के सरायरंजन में होने जा रहा है. इसी वजह से नीतीश कैबिनेट में जनता दल युनाइटेड (JDU) कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय में खुलना चाहिए था, लेकिन एक व्यक्ति विशेष के कारण इसे सराय रंजन में स्थापित किया जा रहा है.
महेश्वर हजारी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समझ अपनी बात रखी थी, लेकिन एक व्यक्ति विशेष की वजह से सरायरंजन में इसे खोला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एमसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, जिला मुख्यालय के 15 किलोमीटर के अंदर मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए. लेकिन सरायरंजन में जहां यह खोला जा रहा है वह जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर है.
महेश्वर हजारी ने बिना नाम लिए बिहार विधानसभा में स्पीकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी पर हमला बोला. ज्ञात हो कि विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से विधायक हैं.