IPL में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का जलवा, ऋषभ पंत से लेकर शिवम दुबे तक, जान लें 15 खिलाड़ियों की सैलरी
Advertisement
trendingNow12537530

IPL में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का जलवा, ऋषभ पंत से लेकर शिवम दुबे तक, जान लें 15 खिलाड़ियों की सैलरी

Indian Team Players IPL Salary: आईपीएल 2025 की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को हुई. दो दिन तक चले इस इवेंट में 182 खिलाड़ी बिकने में सफल हुए. इस दौरान 10 टीमों ने मिलकर कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए.

IPL में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का जलवा, ऋषभ पंत से लेकर शिवम दुबे तक, जान लें 15 खिलाड़ियों की सैलरी

Indian Team Players IPL Salary: आईपीएल 2025 की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को हुई. दो दिन तक चले इस इवेंट में 182 खिलाड़ी बिकने में सफल हुए. इस दौरान 10 टीमों ने मिलकर कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. नीलामी ने 10 आईपीएल टीमों को अगले तीन सीजन के लिए अपनी टीमों को फिर से बनाने का मौका दिया. मेगा ऑक्शन में इस बार भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. टॉप-5 महंगे खिलाड़ियों में सभी भारत के ही हैं.

15 खिलाड़ियों का कमाल

इस ऑक्शन के बाद एक मजेदार आंकड़ा निकलकर सामने आया है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुई थी. उसने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था. उस टीम में शामिल 15 खिलाड़ी अब आईपीएल में नजर आएंगे. उनमें से कुछ को ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया गया था तो कुछ पर नीलामी के दौरान बड़ी बोली लगी. संयोग की बात है कि रिटेंशन और ऑक्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों की आईपीएल में सैलरी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

पंत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

ऋषभ पंत को ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 23.75 करोड़ में खरीदा. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल को इसी टीम ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा. इनमें से श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल नहीं थे.

 

 

ये भी पढ़ें: अचानक क्यों कमेंट्री करने लगे ऑस्ट्रेलिया के पीएम? इस खिलाड़ी को बताया जोस हेजलवुड का रिप्लेसमेंट

टॉप-2 में पंत और विराट

टी20 वर्ल्ड कप विजेता प्लेयर्स की आईपीएल सैलरी को देखें तो टॉप-2 में ऋषभ पंत और विराट कोहली हैं. पंत को जहां लखनऊ ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं विराट को उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इन दोनों के बाद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा हैं. इन छह खिलाड़ियों की सैलरी 18-18 करोड़ रुपये है.

 

 

टॉप-10 से बाहर रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा की सैलरी उनके जूनियर खिलाड़ियों से कम है. वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. रोहित को मुंबई इंडियंस ने 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वह सैलरी के मामले में वर्ल्ड कप विजेता टीम में 12वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में फिर जागा मैच फिक्सिंग का भूत...एबी डिविलियर्स का साथी गिरफ्तार, भारत के खिलाफ है दमदार रिकॉर्ड

रिटेंशन और ऑक्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों की आईपीएल टीम और सैलरी:

ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 27 करोड़ रुपये
विराट कोहली- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 21 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह- मुंबई इंडियंस- 18 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल- राजस्थान रॉयल्स-18 करोड़ रुपये
संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स- 18 करोड़ रुपये
रवींद्र जडेजा- चेन्नई सुपरकिंग्स- 18 करोड़ रुपये
अक्षर पटेल- दिल्ली कैपिटल्स- 16.50 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव- मुंबई इंडियंस- 16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या- मुंबई इंडियंस- 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस- 16.30 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव- दिल्ली कैपिटल्स- 13.25 करोड़ रुपये
मोहम्मद सिराज- गुजरात टाइटंस- 12.25 करोड़ रुपये
शिवम दुबे- चेन्नई सुपरकिंग्स- 12 करोड़ रुपये.

Trending news