पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. दरअसल आज यानी सोमवार को आरजेडी-जेडीयू गठबंधन से किनारा कर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली थी. राज्य में लालू-नीतीश की जोड़ी में पड़ी दरारों का आज ही द एंड हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- ''आज आदरणीय नीतीश जी द्वारा किए गए “जनादेश चीरहरण” की चौथी वर्षगांठ है. आशा है उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए जनादेश का अपमान कर 12 करोड़ बिहारियों के साथ छल और विश्वासघात किया था उसकी लक्ष्य प्राप्ति हो गई होगी?''



तेजस्वी ने आगे लिखा- 130 दिन बाद घर से बाहर निकल आज इस वर्षगांठ पर जश्न तो मनाइए. 


इसके बाद आरजेडी के महुआ विधायक तेजप्रताप यादव ने भी तल्ख तेवर अपनाते हुए ट्वीट कर लिखा- ''आप मुख्यमंत्री नहीं, निहायती बेशर्म इंसान हैं. काश लालू जी की सिखाई कुछ याद रखते, तो जनमानस का दर्द समझ पाते आप..!''



इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जेडीयू ने तल्ख टिप्पणी की है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आज का दिन तेजस्वी यादव को मातम के रूप में मनाना चाहिए. आरजेडी का लूट-घसोट का इतिहास रहा है, सरकार में रहने के दौरान भी ऐसी कोशिश की, कामयाब नहीं हो सके. अब जहां तेजस्वी यादव पहुंचे, दुबारा चुनकर आना मुश्किल है. 


बता दें कि 2017 में आज के ही दिन बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनी थी. महागठबंधन से नाता तोड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हुए थे.