Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले में पुलिस विभाग में कई वर्षों से नौकरी कर रहे जवानों और अधिकारियों के चेहरे पर खुशी उस वक्त नजर आई जब उनकी वर्षों की मेहनत आज प्रमोशन में तब्दील हो हुई. पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिए जाने के बाद अब जहानाबाद को पुलिस पदाधिकारी की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी. पुलिसिंग में भी अब कोई कठिनाई नहीं आएगी. दरअसल आज समाहरणालय के ग्राम प्लेक्स भवन में कार्यक्रम आयोजित कर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रमोशन पाये जमादार और दरोगा को बैच लगाकर सम्मानित किया है. इस अवसर पर 37 पुलिसकर्मियों को एएसआई, 6 एएसआई को दरोगा तथा 3 हवलदार को प्रमोशन मिली है. इस मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने पुलिसिंग की टिप्स देते हुए कहा कि जहानाबाद जिले में हर प्रकार के गतिविधियों पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: क्रिसमस को लेकर कैथोलिक चर्च में उमड़ी भीड़, कैंडल जला लोग प्रभु यीशु को कर रहे याद


सरकार के द्वारा दी गई प्रमोशन है सराहनीय
आप लोगों को सरकार के द्वारा जो प्रमोशन दिया गया है वह सराहनीय है. आप लोगों से आशा ही नहीं विश्वास भी है कि आप पुलिस पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहेंगे. जो प्रमोशन पाकर पुलिस पदाधिकारी बने हैं, उन्हें अभी भी कुछ सीखने की आवश्यकता है. अपने वरीय अधिकारियों से पुलिसिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करें. 


ये भी पढ़ें: भगवान ऐसा पति सबको दे, बीमार पत्नी की सांस बना हमसफर,कंधे से ढोता है ऑक्सीजन सिलेंडर


आने वाले दिनों में पुलिसिंग में से होगी सुधार 
चाहे वह क्षेत्र में कार्य करने की बात हो या फिर लिखने पढ़ने की बात हो दोनों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में जो पुलिस पदाधिकारी की कमी थी, सरकार ने जब पुलिस पदाधिकारी को प्रमोशन दी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी की कमी नहीं रह जाएगी. आने वाले दिनों में पुलिसिंग में और सुधार होगी.


इनपुट - मुकेश कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!