BPSC Topper: दिल्ली दंगों के आरोपी की बहन बनी जज, BPSC की न्यायिक सेवा परीक्षा पास करके चर्चा में आईं फरहा निशात
BPSC Result 2024: दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम की चचेरी बहन फरहा निशात ने बीपीएससी की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. इस सफलता के बाद वे अब जज बनेंगी.
BPSC 32nd Judicial Service Result 2024: दिल्ली दंगों के आरोपी और देशद्रोह के मामले में जेल में बंद शरजील इमाम (Sharjeel Imam) का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है. शरजील के जेल जाने बाद परिवार वालों के चेहरे पर पहली बार मुस्कान देखने को मिल रही है. यह मुस्कान शरजील की चचेरी बहन (Sharjeel Imam Sister) फरहा निशात (28) ने दी है. दरअसल, फरहा निशात (Farah Nishat) ने बीपीएससी की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली है. इस सफलता बाद वो जज बनेंगी. उनकी इस सफलता से परिवार काफी खुश है. BPSC की परीक्षा क्लियर करने के बाद से फरहा निशात सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
बता दें कि फरहा निशात के पिता निशात अख्तर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं, जबकि मां अकबरी खातून गृहिणी हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा काको में हुई है. क्लैट परीक्षा पास करने के बाद हिदायतुल्लाह नेशनल यूनिवर्सिटी, रायपुर से 2018 में कानून की पढ़ाई पूरी की. लॉ की डिग्री लेने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क सह रिसर्च असिस्टेंट के रूप में काम किया है. इसके बाद बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित पूरे परिवार को देती हैं.
ये भी पढ़ें- सहरसा के वकील का बेटा बनेगा जज, BPSC परीक्षा में हासिल की 27वीं रैंक, पढ़ें स्टोरी
वहीं अपनी बहन की इस कामयाबी पर शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिंदगी का यही फलसफा है. एक तरफ भाई ज़ुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के खातिर जेल में तो दूसरी तरफ बहन जुल्म के खिलाफ इंसाफ देने खातिर अब जज की कुर्सी पर बैठेंगी. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि अपने कार्यकाल में तुम अपने फैसलों से किसी बेगुनाह के साथ जुल्म नहीं होने दोगी. अल्लाह तुम्हें हिम्मत और ताकत दें.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!