Trending Photos
India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है. वहां टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रही है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. तेज गेंदबाजी आक्रामण में बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं. घरेलू मैदान पर विकेटों के लिए तरसने वाले इस गेंदबाज ने पर्थ में वापसी कर ली.
होमग्राउंड पर फेल हो रहे थे सिराज
सिराज ने पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन साथ दिया. बुमराह के अलावा सिराज अपनी शानदार लेंथ और स्टंप्स को निशाना बनाने की अपनी क्षमता से भी प्रभावित करने वाले रहे. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी फॉर्म में वापसी का श्रेय भरत अरुण और मोर्ने मोर्कल को दिया और भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनके साथ हुई बातचीत का खुलासा किया. इस साल टेस्ट प्रारूप में सिराज के लिए चीजें इतनी अच्छी नहीं रहीं. जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज को एक मैच के लिए आराम दिया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज को एक बार फिर पुणे में बेंच पर बैठाया गया और उन्होंने 2 मैचों में केवल 2 विकेट लिए.
सिराज ने खराब फॉर्म में क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भारत के पिंक बॉल से अभ्यास मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइन्फो से सिराज ने अपनी खराब फॉर्म के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भारत में अधिकांश ओवर स्पिनरों द्वारा फेंके जाते थे, इसलिए वह विकेट नहीं ले पाने के कारण निराश हो रहे थे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने सिराज के हवाले से लिखा, ''मुझे लग रहा था कि मैं अपनी गेंदबाजी का मजा नहीं ले पा रहा हूं. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे अपनी गेंदबाजी का मजा लेने पर एक अलग ही अहसास होता है, भले ही मुझे विकेट न मिल रहे हों. जब मुझे विकेट नहीं मिल रहे थे, तो मैं इस बात पर गहराई से विचार करने लगा कि मुझे विकेट क्यों नहीं मिल रहे हैं. भारत में आप जानते ही हैं कि स्पिनर अधिकांश ओवर फेंकते हैं, इसलिए वहां पांच ओवरों में विकेट लेना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए मैं इस बात से थोड़ा परेशान हो गया कि मुझे विकेट क्यों नहीं मिल रहे हैं. लेकिन अब मैं बहुत मजा कर रहा हूं.''
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नंबर-1 बॉलर, तोड़ दिया क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड
काम आया भरत अरुण का टिप्स
सिराज ने खुलासा किया कि उन्होंने भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण से बात की. भरत अरुण ने तेज गेंदबाजी आक्रामण को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सिराज ने कहा कि वर्तमान केकेआर गेंदबाजी कोच ने उन्हें केवल यही सलाह दी कि वे अपनी गेंदबाजी का आनंद लें. सिराज ने कहा, ''मैंने भरत अरुण सर से बात की और उन्होंने बताया कि मेरे साथ यही हो रहा है. वे मुझे काफी समय से जानते हैं और उन्होंने मेरी गेंदबाजी को काफी समय पहले देखा है. इसलिए उन्होंने मुझे केवल आनंद लेने और विकेट के पीछे न भागने के लिए कहा. मैं हैदराबाद में फील्डिंग कोच दिलीप सर से मिला और हमने साथ में अभ्यास भी किया. इसलिए यह अच्छा लगा और अब मैं इसका आनंद ले रहा हूं.''
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?
सिराज ने की मोर्कल की तारीफ
सिराज ने आगे कहा कि भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ उनके रिश्ते ने भी उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की. सिराज ने मोर्कल के बारे में कहा, "मोर्कल मुझसे कहते रहते हैं कि आप एक योद्धा हो. आप हमें विकेट दिलाओगे, लेकिन आप बस अपनी गेंदबाजी का आनंद लेते रहो.'' ऑस्ट्रेलिया में सिराज ने चार मैचों में 25.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं.