Bihar News: उत्पाद विभाग और स्थानीय लोगों में झड़प, सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
Bihar News: बिहार के जहानाबाद में शराब पीने को लेकर उत्पाद विभाग और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
जहानाबाद: जहानाबाद में शराब को लेकर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की पुलिस और स्थानीय लोगों मे झड़प हो गयी. इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से भी पांच स्थानीय लोग घायल है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग की पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने शराब को लेकर झुनाठी कलालीपर छापेमारी करने पहुंची थी. जहां एक समोसे की दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर संदेहास्पद रूप में कुछ शराबी नजर आए. तब उत्पाद विभाग की टीम ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया.
इस दौरान आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग जुट गए. पहले पुलिस और स्थानीय लोगों मे बहस हुई और फड़प झड़प हो गयी. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने देखते ही देखते ही पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि झड़प के दौरान उपस्थित लोगों ने ईट पत्थर,सरिया एवं छनौटा से मारपीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं चीनी के चासनी भी हमलोगों के ऊपर उड़ेल दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में कैदी वाहन में बैठे एक कैदी भी घायल हो गया है.
ये भी पढ़ें- क्या है BPSC में नॉर्मलाईजेशन? यहां जानें क्या है बवाल का कारण
घटना के दौरान पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे. इधर स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस आई और शराब पीने की बात कहने लगी. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर पांच लोगों को घायल किया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने उत्पाद विभाग की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि अगर जांच नहीं हुई तो हमलोग सड़क पर उतरकर इसका प्रतिकार करेंगे.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!