Jehanabad News: जहानाबाद में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना से शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. घटना नगर थाना क्षेत्र के निचली रोड में स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने बीच सड़क की है. जहां पर अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. आसपास के लोगों ने बताया की घटना किसने और क्यों की है. इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन शहर के बीच सड़क पर अचानक फायरिंग से लोग इधर उधर भागने लगे. बाद में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप के बाद सभी बदमाश भगा खड़े हुए. कुछ बदमाश मलहचक मोड़ की तरफ भाग निकले तो कुछ बदमाश खेतान लेन के रास्ते पटना-गया रोड की ओर भाग निकले. 


बताया जा रहा है कि चार से पांच राउंड गोलियां चलाए जाने की सूचना है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा और टाइगर मोबाइल के जवान पहुंच गए और मामले की जांच में जुटे है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने फायरिंग की घटना को पुष्टि करते हुए बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है. घटना का कारण क्या है? और किसने गोलियां चलाई हैं? इसका पता लगाया जा रहा है. 


उन्होंने बताया कि आशंका है कि शरारती और आवारा किस्म के लोगों ने आपसी विवाद में फायरिंग की. हालांकि, अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. 


यह भी पढ़ें:Nalanda News: मुखिया बेटे ने खुद के सिर में मारी गोली, जो दिमाग में अटक गई


बता दें कि घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए जाने की सूचना मिल रही है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है. जानकारी के अनुसार, घटना वाले इलाके में कई कोचिंग संस्थान चलते हैं. इनमें शहर और आसपास के गांवों के हजारों लड़के-लड़कियां पढ़ने आते हैं. उस दौरान मनचले किस्म के लड़के भी सक्रिय रहते हैं. पूर्व में लड़कियों के मामले को लेकर कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है.


रिपोर्ट: मुकेश कुमार


यह भी पढ़ें:अभी वो बोल भी तो नहीं पाती थीं! तुमने अपनी हवस का शिकार बना लिया,रुला देनी वाली घटना


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!