जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ नंबर 101 पर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष के एक युवक ने अपने घर के छत से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जिससे मतदाताओं में दहशत फैल गया. घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खोजपुरा गांव की है. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है पर मतदान थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया. वहीं इस घटना के बाद दलबल के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चल रही थी. इसी बीच खोजपुरा गांव के बूथ नंबर 101 पर पोलिंग एजेंट द्वारा एक मतदाता को रोका टोकि की गई. जिसके बाद खाना खाने के दौरान घर जाते समय पोलिंग एजेंट से गांव का युवक भीड़ गया और एक युवक द्वारा छत पर चढ़कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जिससे कुछ देर के लिए मतदान भी बाधित हो गया. हालांकि अधिकारियों ने बूथ पर पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी और मतदान शुरू कराया.


वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वह बोगस वोट देने आया था. जिसका पोलिंग एजेंट द्वारा विरोध किया गया तो उसने बूथ के बाहर पोलिंग एजेंट से मारपीट किया. इस दौरान युवक ने दो राउंड फायरिंग कर दिया और मौके से फरार हो गया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गयी है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा  रही है.


इनपुट- मुकेश कुमार


ये भी पढ़ें- ‘जनता ने गायक और नायक बनाया और अब तीसरी पारी…’, पवन सिंह का बड़ा दावा