Jehanabad News: शादी में कैमरमैन को दिल दे बैठी युवती, अब मंदिर में रचाया ब्याह, पढ़ें दिलचस्प लव स्टोरी
Jehanabad Love Story: प्रेमी युगल की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. वहीं दोनों की दोस्ती हुई और प्रेम की नींव पड़ी. प्रेमी जोड़े ने जात-पात के सारे सामाजिक बंधनों को तोड़कर मंदिर में ब्याह रचा लिया.
Jehanabad Love Story: प्यार किसी पहरे और बंदिश को नहीं मानता है. ऐसा ही एक मामला जहानाबाद से सामने आया है. जहां लड़के के घरवालों को प्रेमी प्रेमिका इन दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था. परिवार वालों के लाख मना करने के बाद भी बिना बैंड बाजा के एक दूसरे से अंतर्रजातीय विवाह कर ली. दरअसल, गया के विष्णुपद के रहने वाले दीपक प्रसाद का बेटा निहाल कुमार जहानाबाद के धनगावां गांव की रहने वाली अंजली कुमारी के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्यार इस प्रकार परवान चढ़ा कि दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम खा रखी थीं. दोनों एक-दूसरे से अलग रहने को तैयार नहीं थे.
यही कारण है कि प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शहर के गौरक्षणी स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर में शादी कर ली. प्रेमी जोड़े ने बताया कि एक साल पूर्व अंजली अपनी दोस्त की शादी में गया आयी थी, जहां उसकी मुलाकात वीडियोग्राफी करने आए निहाल से हुई. दोनो की आंखे चार हुई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ाने लगा. बात शादी तक पहुंच गई. शनिवार को प्रेमी निहाल चुपके से अपने प्रेमिका अंजली से मिलने उसके गांव पहुंच गया. जहां अंजली ने उससे शादी करने की जिद करने लगी. इसी बीच प्रेमी निहाल ने अपनी बहन की शादी होने तक रुकने को कहा. लेकिन अंजली मनाने को तैयार नही हुई.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने समाज में लड़कियों की स्थिति को बताया, लड़कों की सराहना पर किया कटाक्ष
वहीं इसकी भनक लड़की के परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से की. हालांकि, दोनों को बालिग देखकर पुलिस ने भी शादी की मंजूरी दे दी. जिसके बाद लड़की के परिजन शादी के लिए राजी हो गए मगर लड़के के घर वाले दोनों के इस प्यार को मनाने को तैयार नही हुए. समझाने बुझाने के बाद लड़का शादी के लिए राजी हो गया और दोनो को मंदिर में शादी रचा ली. प्रेमी ने बताया कि वह इस शादी से काफी खुश हैं और वह अपने प्रेमिका को लेकर अपने घर नही जाएंगे, बल्कि अपने दम पर इसे रखेंगे. वहीं यह अंतर्जातीय शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल, शादी के बाद दोनों लड़की के घर पर ही रह रहे हैं.
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!