Jehanabad News: इश्क कमीना... बिहार पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला डिप्टी कलेक्टर से की `गंदी बातें`! दर्ज हुई FIR
Bihar Police: आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर जहानाबाद कोर्ट अभियोजन शाखा में पदस्थापित है और कुछ दिनों में ही रिटायर भी होने वाला है. उस पर आरोप है कि उसने एक महिला अधिकारी को व्हाट्सएप पर प्यार का इजहार करते हुए आपत्तिजनक मैसेज किए हैं.
Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद में रिटायरमेंट के कगार पर चल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आयी है. जहां इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने जिले में पदस्थापित महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर को आपत्तिजनक मैसेज भेजे है. यही नहीं इंस्पेक्टर ने महिला अधिकारी के व्हाट्सएप पर मैसेज कर प्यार का इजहार भी किया. परेशान महिला अधिकारी ने पुलिस इंस्पेक्टर के इस करतूत की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी है. जिसके बाद डीएम एवं एसपी ने एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था. बताया जा रहा है कि जांच टीम के बुलाए जाने के बावजूद भी पुलिस इंस्पेक्टर जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के शिकायत के आलोक में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वहीं इस घटना के चर्चा का बाजार गर्म है. दरअसल, आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर जहानाबाद कोर्ट अभियोजन शाखा में पदस्थापित है और उसके रिटायरमेंट के कुछ ही दिन बाकी है और वह इसी महीने रिटायर्ड भी करने वाले है. लेकिन उससे पहले इस घटना के कारण उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर इस संबंध में साइबर थाना के प्रभारी डीएसपी नवनीत कुमार ने ऑफ कैमरा बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जांच जारी है. विभागीय कार्यवाही के संबंध में निर्णय पुलिस अधीक्षक स्तर से लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला, नालंदा में बड़ा कांड, देखें अपराध की बड़ी घटनाएं
बता दें कि इससे पहले भी हुलासगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी महिला विकास पदाधिकारी को इसी तरह आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, कई बार कॉल भी किया गया था. इसके बाद उनके विरुद्ध भी हुलासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में कार्यक्रम पदाधिकारी का तबादला भी कर दिया गया था.
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!