Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद से एक घटना सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने एनएच-83 को घंटों जाम कर जमकर बवाल किया है. इस दरम्यान मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के समीप का है. दरअसल भेलावर ओपी अंतर्गत भरथूआ गांव निवासी संजीत कुमार का अफेयर गांव की एक लड़की से चल रहा था, जो दशहरे की रात उसके घर मिलने गया था. लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लग गई कि उनकी बेटी से मिलने कोई युवक घर आया है. इसके बाद जैसे तैसे लड़का मौका पाकर वहां से भाग निकला.


ये भी पढ़ें: दुर्घटनाग्रस्त 'बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस' के यात्री सुरक्षित पहुंचे दरभंगा


गांव में हो-हल्ला होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन लड़के का कहीं अता पता नहीं चला. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने इसकी सूचना भेलावर ओपी की पुलिस को दी. इसी बीच शहर के बत्तीस भावरियां के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. जिसे पुलिस ने अज्ञात शव समझकर पोस्टमार्टम करा दिया. आज शव की पहचान गायब युवक संजीत कुमार के रूप में हुई है.


शव की पहचान होते ही परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम रूम के समीप सड़क को जाम कर दिया. जाम को हटाने को लेकर ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार और भेलावर ओपी अध्यक्ष दुर्गा नंद मिश्रा को काफी मशक्कत करना पड़ा.


मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक संजीत कुमार का किसी से कोई विवाद नहीं था. दशहरे की रात गांव में एक लड़की से मिलने गया था. जहां लड़की के घर वालों को इ, बात की भनक लग गयी थी. जिसके बाद दोनों के घर वालों के बीच झगड़ा भी हुआ था. परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दिया है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया.


ये भी पढ़ें: हाजीपुर के इस जिम में दिनदहाड़े गोलीबारी, संचालक से 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग


परिजनों का कहना है कि लड़की के परिजन काफी दबंग, रसूकदार और पुलिस प्रशासन में काफी पकड़ रखता है. वहीं, ग्रामीणों की माने तो मृत युवक का गांव के ही एक लड़की से अफेयर था और परिजनों को इसकी भनक लगते ही युवक को अपहरण कर रास्ते ही हटा दिया गया. इधर ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद परिजनों की फर्द बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल किसी भी अपराधी को कतई नहीं बख्शा जाएगा. 


इनपुट - मुकेश कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!