झारखंड : अन्नराज बांध से जुड़ी नहरों का होगा कायाकल्प, गढ़वा के गांवों को मिलेगा पानी
रघुवर सरकार ने कई सालों से बदहाल अन्नराज डैम से जुड़ी नहरों को फिर से पुनर्जीवित करने का फैसला लिया है.
रघुवर सरकार ने गढ़वा को सूखे से बचाने के लिए कमर कस ली है. रघुवर सरकार ने फैसला किया है कि गढ़वा में सूखे को मात देने और हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए अन्नराज डैम का कायाकल्प होगा. रघुवर सरकार ने कई सालों से बदहाल अन्नराज डैम से जुड़ी नहरों को फिर से पुनर्जीवित करने का फैसला लिया है. नहरें जब बन जाएगी तो गांवों के खेतों को पानी मिलेगा, किसानों की आय बढ़ेगी और पलायन पर रोक लगेगी. रघुवर सरकार के इस फैसले से जिले के लोगों के मुरझाए चेहरे पर खुशी की एक चमक दिखने लगी है.
सरकार करेगी नहरों का पुरुद्धार
गढ़वा-छत्तीसगढ़ सड़क से कुछ ही दूरी पर है अन्नराज डैम. अनाज के बेहतर पैदावार से जोड़कर इसका नाम अन्नराज रखा गया था. डैम से जुड़े कैनाल तो बने लेकिन कभी भी इनके जरिए खेतों तक पानी नहीं पहुंचा अब रघुवर सरकार किसानों की परेशानी को देखते हुए इस डैम को फिर से जीवित करने जा रही है
झारखंड : सरकार ने महिलाओं को दिए स्मार्ट फोन, डिजिटल इंडिया से जोड़ने की मुहिम
अन्नराज डैम से जुड़े नहरों के पुनरुद्धार के लिए सरकार करीब 90 करोड़ रुपए खर्च करेगी...जिससे 30 गांव के किसान के खेतों तक सीधा पानी पहुंचेगा...जिससे पैदावार बढ़ेगी...साथ ही किसानों की आय में भी इजाफा होगा.
(Exclusive फीचर)