रांचीः झारखंड एकेडमी काउंसिल (जैक) ने इंटर के आर्ट्स विषय का रिजल्ट जारी किया है. इस साल पिछले साल की तुलना में अच्छा रिजल्ट आया है. हालांकि रिजल्ट का प्रतिशत उम्मीद से काफी कम है. इस साल कुल 72.62 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल यानी कि 2017 में 71.95 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. यह अंतर एक प्रतिशत से भी कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इंटर आर्ट्स रिजल्ट में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. इससे पहले जारी हुए साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. उसके बाद आर्ट्स के रिजल्ट में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. यहां लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट प्रतिशत काफी अधिक है.


वहीं, लड़कों से अधिक लड़कियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र की संख्या 76,933 थी, जिसमें 54,295 छात्र सफल हुए. सफल होने वाले छात्र का कुल प्रतिशत 70.57 रहा. जबकि छात्राओं का रिजल्ट प्रतिशत 74.12 है. परीक्षा में एक लाख से भी अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया था.


इंटर आर्ट्स विषय में कुल 1,81,999 परिक्षार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें से 1,32,179 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें से 12,430 छात्र फर्स्ट डिवीजन और 28,805 छात्र-छात्राएं सेकेंड डिवीजन और 30,943 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.


झारखंड में इस बार खूंटी से सबसे अच्छी रिजल्ट आयी है. यहां सबसे अधिक 92.51 प्रतिशत रिजल्ट आया है. वहीं, लोहरदग्गा का स्थान 90.60 प्रतिशत रिजल्ट के साथ दूसरा है. राजधानी रांची का स्थान 86.66 प्रतिशत के साथ तीसरा है.


एसएमएस से देखें रिजल्ट
छात्र मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. Jharkhand Class 12th Results 2018 मोबाइल पर SMS के जरिये प्राप्त करने के लिए छात्र RESULT और स्पेस देकर JAC12 टाइप करें. इसके बाद स्पेस देकर ROLL CODE + ROLL NO एंटर करें और 56263 पर सेंड कर दें.