Ranchi: झारखंड में हो रहे मधुपुर उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. महागठबंधन और बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. लेकिन चुनावी मैदान से इतर एक जंग सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गयी है. और ये जंग छिड़ी है कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और BJP सांसद निशिकांत दुबे के बीच. एक तरफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ्तारी की मांग की है. तो वहीं सांसद निशिकांत दुबे फेसबुक पर खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निशिकांत दुबे के गिरफ्तारी की हुई मांग
दरअसल, मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह ने नामांकन मधुपुर उपचुनाव (Madhupur bypoll 2021) के लिए नामांकन किया. गंगा नारायण सिंह के नामांकन के दौरान में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) को भी इसमें शामिल होना था. लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने ट्वीट कर सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ़्तारी की मांग कर डाली है.  इरफान अंसारी ने ट्वीट कर कहा की 'सांसद निशिकांत दुबे कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं की इन्हें अविलंब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें.'



BJP MP ने दी चुनौती
इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी फेसबुक पर पोस्ट डालकर खुद को गिरफ्तार करने की सोशल साइट पर खुली चुनौती दी. निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर लिखा की 'मैं मधुपुर नामांकन में पहुंच रहा हूं. इसके उपरांत लगभग 4 बजे में नगर थाना देवघर पहुंचुंगा. यदि झारखंड सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में मुझे गिरफ्तार करने की हिम्मत है तो मैं गिरफ्तारी दूंगा.'


कांग्रेस MLA ने बताया भगौड़ा
इसपर तिलमिलाए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने निशाना साधते हुए उन्हें बाहरी और भगौड़ा बताया. उन्होंने कहा की सांसद निशिकांत दुबे मधुपुर पहुंचकर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, और सरकार को चुनौती देने का काम कर रहे हैं, सांसद पर कई केस एवं मुकदमे चल रहे हैं, जिसके कारण वह पिछले 1 साल से मधुपुर नहीं गए फिर अचानक से चुनावी माहौल में उनका वहां जाना जांच का विषय है. इरफान अंसारी ने कहा की अगर उन्होंने कोर्ट से बेल लिया है तो उसे सार्वजनिक करें, अन्यथा मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि किसी भगौड़े सांसद को अविलंब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करें. कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. सांसद को मनमानी करने नहीं दिया जाएगा.


फेमस होने के लिए की जा रही बयानबाजी
वहीं, इस मामले पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि 'कुछ लोग प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा की निशिकांत दुबे सालों से उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, एक अच्छे सांसद हैं, जो जनता के बीच रहते हैं, विकास के लिए प्रतिबद्ध-कटिबद्ध रहने वाले नेता हैं, सदन के अंदर भी शत-प्रतिशत रहने वालों की सूची में उनका नाम हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस के विधायक उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं तो उनकी सरकार है, उन्हें कौन रोक सकता है.' सीपी सिंह ने कहा की अगर उन पर केस चल रहे हैं या अगर वो कानून का उल्लंघन करते हैं, तो कानून अपना काम करेगा, इसमें किसी को चिल्लाने की जरुरत क्यों पड़ रही है?