Prayag Kumbh: कुंभ में ड्यूटी से छुट्टी के लिए 700 पुलिसवालों ने बताई एक ही वजह, अधिकारियों के कान हुए खड़े!

UP 700 Policemen applied for leave: महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में अप्रत्याशित रूप से व्यवधान देखने को मिल सकता है. दरअसल, कई सौ पुलिसवालों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है. हैरानी की बात ये कि कारण एक है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 19, 2024, 02:39 PM IST
  • छुट्टी मांगने से महाकुंभ की सुरक्षा में बाधा
  • सिर्फ वास्तविक जरूरतमंदों को ही छुट्टी दी जा रही
Prayag Kumbh: कुंभ में ड्यूटी से छुट्टी के लिए 700 पुलिसवालों ने बताई एक ही वजह, अधिकारियों के कान हुए खड़े!

Prayagraj Kumbh, 700 UP Policemen applied for leave: जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. कुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और उनकी सुरक्षा के लिए अलग-अलग राज्यों से हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. महाकुंभ में करीब 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जिनकी तैनाती 25 अक्टूबर से शुरू हुई. लेकिन अब इनमें से 1,200 कर्मियों ने दिसंबर में छुट्टी के लिए आवेदन किया है.

छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले 1,200 पुलिसकर्मियों में से आधे से ज्यादा यानी 700 पुलिसकर्मियों ने एक ही कारण बताया है. और वो कारण है कि उनकी पत्नियों की प्रेग्नेंसी या बीमारी. किसी पुलिसकर्मी की पत्नी का प्रसव जनवरी में होना है, तो किसी की पत्नी का प्रसव दिसंबर में होने की उम्मीद है. ऐसा छुट्टी के लिए आवेदन करते हुए बताया गया है.

छुट्टी मांगने से महाकुंभ की सुरक्षा में बाधा
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख कर रहे अफसरों को इस असामान्य चलन ने हैरान कर दिया है. इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी 2018 और 2023 में भर्ती होने वाले कांस्टेबल हैं. उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के पुलिसकर्मी इस तैनाती का हिस्सा हैं.

इसके अलावा 250 पुलिसकर्मियों ने अपने माता-पिता की बीमारी के कारण छुट्टी मांगी है. अन्य ने किसी रिश्तेदार की तेरहवीं या इसी तरह के अन्य आयोजनों में शामिल होने जैसे विभिन्न कारणों से छुट्टी मांगी है.

ऐसी स्थिति में सिर्फ वास्तविक जरूरतमंदों को ही छुट्टी दी जा रही है. कुछ छुट्टियों के अनुरोधों को रद्द किया जा रहा है. मेला 13 जनवरी से शुरू होना है और जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है, संतों और महंतों के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों की उपलब्धता बेहद जरूरी है.

महाकुंभ मेला 2025
महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा और 26 फरवरी, 2025 को समाप्त होगा. इस प्रमुख आयोजन में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जो 2019 कुंभ मेले के दौरान दर्ज 25 करोड़ श्रद्धालुओं के आंकड़े को पार कर जाएगा.

छह प्रमुख स्नान तिथियों पर सबसे अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी. इसमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि शामिल है. बता दें कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को शाही स्नान होगा.

ये भी पढ़ें- सुहागरात पर पत्नी निकली शराबी-गंजेड़ी, पति से रखी डिमांड तो मच गया हंगामा, यूपी के सहारनपुर का मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़