Gumla: झारखंड़ के गुमला जिले में झोलाछाप डॉक्टर की कहर लगातार जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर ऐसे ही डॉक्टर के चक्कर मे आकर एक मासूम बच्चे कि जान चली गई. आए दिन मौत का मंजर जारी है लेकिन सरकार और जिला प्रसासन ने अभी तक ऐसे डॉक्टरों के विरुद्ध रोक थाम के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि, घटना शहर से सटे लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित उर्मि डारटोली गांव की है. जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण मनप्यार साहू के 3 वर्षीय पुत्र मजेश साहू को अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल, मजेश को दो दिन से बुखार आ रहा था. जिसके बाद उसके माता-पिता उसे सोसो मोर स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गए. वहां मौजूद झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई.


ये भी पढे़ंः  समस्तीपुर में नहीं थम रहा अपराध! सड़क किनारे मिला महिला का शव


वहीं, मृतक के माता-पिता ने बताया कि उस डॉक्टर ने उन्हें बच्चे को देने वाला इंजेक्शन और पर्ची भी नहीं दी है. इंजेक्शन लगाने के बाद आनन फानन में डॉक्टर ने बच्चे को सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे की रास्ते में मौत हो गई.


ये भी पढे़ंः  झारखंड: अलग-अलग घटनाओं में महिला एवं छात्र समेत 3 लोगों ने किया Suicide, जांच शुरू


इधर, एसएनसीयू में तैनात डॉ रामप्रसाद ने बताया की 'मृत बच्चे के अंदर किसी भी प्रकार का साइन सिम्टम्स नहीं मिला है'. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इंजेक्शन के रिएक्शन से बच्चे की मौत हुई हो. जिसके बाद मृत बच्चे के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.


(इनपुट- चंदन कश्यप)