चतरा (झारखंड) : अधिकारियों ने चतरा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र के प्रभारी एक डॉक्टर को निलंबित करने की सिफारिश की है जहां पिछले सप्ताह एक नसबंदी शिविर में करीब 40 महिलाओं का टॉर्च की रोशनी में कथित तौर पर ऑपरेशन किया गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चतरा के सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त अमित कुमार से सिफारिश की है कि दायित्व निर्वाह में कोताही के लिए डॉक्टर बिजय कुमार गुप्ता को निलंबित किया जाए। गुप्ता पथलगड्डा ब्लॉक में इतखोरी सामुदायिक चिकित्सा उप केंद्र के प्रभारी हैं जहां सात जनवरी को 43 महिलाओं की नसबंदी की गई।


सिंह ने बताया कि केंद्र में केवल दिन के समय ही रोशनी रहती है और बिजली के उपकरण नाकाफी हैं। लेकिन इस मामले में देर रात तक टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किए गए। इतनी महिलाओं के लिए दो चिकित्सक होने चाहिए लेकिन केवल एक ही चिकित्सक ने ऑपरेशन किए जिससे ऑपरेशन देर शाम तक चले।