बोकारोः झारखंड के बोकारो में मंगलवार को दो सहेलियों ने तेनुघाट डैम में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. लेकिन दोनों सहेलियों का शव अबतक बरामद नहीं किया जा सका है. इस मामले में अब एनडीआरएफ की टीम को तेनुघाट डैम बुलाया गया है. जिसकी मदद से शव को खोजा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बतादें कि झारखंड के बोकारो जिला के केबी कॉलेज बेरमो की दो छात्राओं ने मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे तेनुघाट डैम में छलांग लगा दी थी. डैम में छलांग लगाने के पूर्व एक ने अपने भाई को मोबाइल पर मैसेज भेजकर खुदकुशी की जानकारी भी दी. साथ ही अपनी मां के नाम सुसाइड नोट लिखा हुआ पाया गया. जिसमें मां को अपनी शादी के लिए परेशान न होने कि बात लिखी गई है.


खुदकुशी की खबर मिलते ही भागते-भागते परिजन भी वहां पहुंचे लेकिन डैम के अथाह पानी मे छात्राओं का कोई अता पता नहीं चल पाया. करीब तीन घंटे तक गोताखोरों ने डैम में उतरकर छात्राओं को ढूढ़ने की कोशिश भी की लेकिन प्रयास विफल रहा. डैम में छलांग लगाने वाली मीना कुमारी 18 वर्ष पिता बुधन तुरी और सुनीता कुमारी 19 वर्ष पिता चन्द्रदेव साव है. दोनों सहेली जारंगडीह की रहने वाली हैं. और केबी कॉलेज में स्नातक की छात्रा है.


मीना कुमारी के घर पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में उसने अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा है कि बेटी के रिश्ते के लिए वह अपनी मां को इस तरह जलील होते नहीं देख सकती. उसका मर जाना ही परिवार के लिए बेहतर है. दोनों सहेली डैम के ऊपर अपना मोबाइल, चूड़ी और अंगूठी उतार कर गहरे पानी मे छलांग लगाई है.



परिजनों के अनुसार दोनों में गहरी दोस्ती थी. मंगलवार को कॉलेज में इंटरनल एग्जाम की बात बताकर घर से निकली थी. जारंगडीह से तेनुघाट की दूरी करीब 15 किमी है. दोनों परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. तेनुघाट ओपी पुलिस का कहना है कि डैम के रेडियल गेट की विपरीत दिशा में दोनों युवतियों ने डैम में छलांग लगाई है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों ऑटो से वहां गई है. डैम में विशाल जल भंडार को देखते हुए दोनों के बचने की संभावना बहुत कम है.


वही बेरमो सीडीपीओ का कहना है कि दोनो ने सुसाइड क्योंकि कि इस बारे मे पता किया जा रहा है. हालांकि सुसाइड नोट मिलने से मामला खुदकुशी का लग रहा है. लेकिन अपने स्तर से पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही शव को निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है.