Deoghar: श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर निगम प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. सभी दुकानदारों को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद पुलिस की मदद से जबरन अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा. इस आदेश के बाद देवघर शहर के व्यापारियों में हड़कंप है. फुटपाथ दुकानदारों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.प्रशासन और फुटकर दुकानदारों के बीच विवाद पैदा ना हो इसके लिए फुटपाथ दुकानदारों ने खुद से सड़क किनारे लाइन खींचनी शुरू कर दी है. दूसरी तरफ पॉलिथीन और थर्मोकोल के प्रयोग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में सभी दुकानों से पॉलिथीन गायब हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैफिक जाम की समस्या होगी खत्म
देवघर नगर निगम ने श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जिले के सभी व्यवसाय संस्था और जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक बैठक की गई. जिसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 दिनों का समय सभी फुटपाथ दुकानदारों और व्यवसायियों को दिया जा रहा है. इन 3 दिनों में अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो पुलिसकर्मियों की मदद से जबरन रास्ते को खाली कराया जाएगा. देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देवघर आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर वापस जाएं. इसके लिए इन्हें शहर को सुव्यवस्थित करना होगा और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना होगा. हजारों की संख्या में दुकान सड़क के किनारे सजा दी गई हैं. जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. 


1 जुलाई से शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
1 जुलाई से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा. दूसरी तरफ मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में या अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जाएगा. साथ ही पॉलिथीन और थर्मोकोल से मुक्ति भी दिलाई जाएगी. स्थानीय लोगों को भी अल्टीमेटम दिया गया है कि वह सड़क किनारे रखे बिल्डिंग मैटेरियल को हटा दिया जाए. साथ ही उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और इनके सामग्री जब्त कर लिया जाएगा. 


देवघर नगर निगम में हुई बैठक के बाद व्यवसाई और जनप्रतिनिधियों ने भी इस कार्यवाही का समर्थन किया है. यहां समस्या बाहर से आने वाले दुकानदार और फुटपाथ के दुकानदारों को है. देवघर में वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है ऐसे में फुटपाथ दुकानदारों को 4 फीट का स्थान दिया गया है.


ये भी पढ़िये: CM Soren Meet with Shilpi Neha Tirkey: जीत के बाद सीएम सोरेन से मिलीं शिल्पी नेहा तिर्की