देवघर: Airport in Deoghar: देवघर में झारखंड के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. यहां एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. बीते दिन देवघर एयरपोर्ट मे इंडिगो फ्लाइट 320 की सफल लैंडिंग और टेकऑफ भी कराया गया था. इसके बाद देवघर एयरपोर्ट के उद्धघाटन को लेकर लोगो में उमीद और बढ़ गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर पहुँचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट के काम का जायजा लिया साथ ही एयरपोर्ट के कामों पर संतुष्टि भी जताई. रघुवर दास ने बताया कि संभवतः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. वहीं बाबा नगरी में एयरपोर्ट बन जाने से श्रद्धालुओं को काफी राहत भी मिलेगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि शहर के लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगो को भी रोज़गार मिला. अप्रोच सड़क को लेकर रघुवर दास ने कहा कि एयरपोर्ट का उदघाटन पहले ही हो जाता अगर सरकार ढील ढाल रवैया नही अपनाती और जल्द से जल्द एयरपोर्ट अप्प्रोच सड़क का निर्माण करा देती हालांकि अब उन्होंने ये साफ कर दिया कि 12 जुलाई को एयरपोर्ट का उद्धाटन नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा.


बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की भी पूजा करेंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देवघर आएंगे तो वह बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा भी करेंगे. देवघर आगमन और बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा अर्चना करने की तारीख तय होते ही प्रशासनिक अमला इसकी तैयारी में जुट गया है. जुलाई में पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हो जाएंगे जिन्हें पद पर रहते हुए सभी बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.


प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू
पीएम मोदी के आगमन पर मंदिर में पूजा-पाठ और जनसभा को संबोधित किए जाने की संभावना को लेकर स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे तमाम विषयों पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक सभा स्थल का मुआयना भी किया है. साथ ही उक्त स्थल पर स्थायी रूप से बने कई मंच को हटाने के भी निर्देश दिए हैं. सूत्रों की माने तो करीब 50 हज़ार की भीड़ जमा होने स्थिति में उसके मुताबिक तैयारी और इंताज़म किए जाने पर विचार किया जा रहा है.