बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, बड़ी संख्या में गाड़ियां बरामद
झारखण्ड की राजधानी रांची के बाद अब नजदीकी पड़ोसी जिला खूंटी में भी बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. यहां से आए दिन लोगों की बाइक चोरी की सूचना मिलती रहती है. इसको लेकर पूरे शहर में लोगों में दहशत व्याप्त है.
खूंटी : झारखण्ड की राजधानी रांची के बाद अब नजदीकी पड़ोसी जिला खूंटी में भी बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. यहां से आए दिन लोगों की बाइक चोरी की सूचना मिलती रहती है. इसको लेकर पूरे शहर में लोगों में दहशत व्याप्त है. ऐसे में बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस भी लगातार सक्रिय नजर आ रही है.
इसी क्रम में खूंटी पुलिस ने एक ऐसे ही बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही खूंटी पुलिस की तरफ से एक साथ भारी मात्रा में महंगे बाइक और स्कूटी बरामद किया गया है. जिसमें खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर खूंटी पुलिस ने शहर सहित देहाती इलाकों में सक्रिय चोर गिरोह के सरगना को पकड़ पाने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें- Agneepath protest: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत भाजपा के 10 विधायकों को मिली ‘वाई’श्रेणी की सुरक्षा
इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसने पूरे गिरोह की पोल खोलकर रख दी. यह बाइक चोर गिरोह कोई बाहर का नहीं बल्कि खूंटी के देहाती इलाके का है. जिसमें पढ़ने-लिखने वाले लड़के शामिल हैं. जिनको बाइक चोरी करने में महारत हासिल है.
इस गिरोह का कारनाम ऐसा कि किसी को पता भी नहीं चलता और आसानी से मास्टर चाभी से खोलकर और बाइक स्टार्ट करके उड़ा ले जाते है. जिनमें खूंटी के गुनी निवासी बंधना स्वांसी का 19 वर्षीय बेटा मनोज स्वांसी, अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत सारगेया गांव निवासी 24 वर्षीय हरे कृष्ण लोहरा को गिरफ्तार करने के साथ कर्रा थाना क्षेत्र के एक 15 वर्षीय नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. इन तीनों के अलग-अलग जगह से होने से की वजह यह भी है कि इनके अलावे इस गिरोह में और भी लोग हैं. जिनका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
इसको लेकर एसपी अमन कुमार ने बताया कि ये चोर गिरोह लोकल ही है. जिसमें रांची जिले के नामकुम थाना सहित खूंटी जिले के खूंटी और मुरहू थाना क्षेत्र के 27 बाइक और स्कूटी बरामद किया गया है, ये सफलता तीन दिनों के अथक प्रयास का प्रतिफल है.