बोकारो : बोकारो में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर सुधा दूध के डिस्ट्रीब्यूटर को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया. जहां अभी भी घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घायल व्यक्ति को अपराधी ने जो गोली मारी वह उसके कंधे पर लगी है. घटना बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र का है. घटना के बारे में घायल पवन कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में रहता है. जहां पास के ही सुधा दूध फैक्ट्री में डिस्ट्रीब्यूटर का काम भी करता है. आज उसके घर पर दो अज्ञात अपराधी ने दिनदहाड़े मास्क लगाकर घर के अंदर उस समय प्रवेश किया जब वह घर में डिस्ट्रीब्यूटरशिप का कागज खंगाल रहा था.


ये भी पढ़ें- Agneepath protest: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत भाजपा के 10 विधायकों को मिली ‘वाई’श्रेणी की सुरक्षा


घायल युवक ने बताया कि इसी दौरान अपराधियों ने जान से मार देने के नियत से गोलियां चलाई जहां एक गोली उसके कंधे पर लगी और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.  
घायल व्यक्ति की मानें तो अपराधियों ने जान से मारने के नियत से गोली चलाई थी लेकिन भगवान का शुक्र है की गोली सर पर नहीं लगी और कंधे में लगी. यह घटना सेक्टर 12 थाना से महज कुछ ही कदम के दूरी पर हुई है. घायल व्यक्ति के कंधे में गोली फंसी हुई है और उसे निकालने की कोशिश बोकारो जेनरल अस्पताल में की जा रही है.


वहीं सेक्टर 12 थाना पुलिस इस कांड को दर्ज करते हुए दोनों अज्ञात अपराधियों के तलाश में जुट गई है. पुलिस ने हर बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया है और पुलिस का दावा है कि इस कांड से जल्द ही पर्दा उठेगा और दोनों अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे नजर आयेंगे.