धनबादः बोकारो के चास थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक से दिनदहाड़े 39 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. बैंक में वारदात को अंजाम देने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में लोग आए और प्रवेश द्वारा पर गार्ड को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद अन्य कर्मचारियों को कब्जे में लेकर सभी को बैंक शौचालय में बंद कर दिया. हथियारबंद बदमाश करीब आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे और जिंदा बम छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक कर्मचारियों की शिकायत पर बदमाशों की धड़पकड़ शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूट
जानकारी के लिए बता दें कि तीन बाइक पर छह बदमाश हथियार के साथ बैंक में प्रवेश हुए. इसके बाद कैश काउंटर के कर्मियों को पकड़कर उन्हें अपने कब्जे में लिया. इसके बाद स्ट्रांग रूम खुलवाकर उसमें रखे हुए करीब 39 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. सभी बदमाश नकाब पहने हुए थे. बैंक में लूट के बाद बदमाश जिंदा बम वही छोड़ गए.


बैंक से डीवीआर भी ले गए बदमाश
बदमाश पुलिस से बचने के लिए बैंक के अंदर लगी डीवीआर और सीसीटीवी फुटेज को भी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक और अन्य लोग मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बैंक के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.


बदमाशों को जल्द पकड़ लेगी पुलिस
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के अनुसार बैंक के आसपास लगे  कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है जल्द ही पुलिस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ लेगी.


ये भी पढ़िए- किशनगंज रेलवे स्टेशन के परिसर में हुआ जलभराव, यात्री हो रहे परेशान