Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और शिबू सोरेन (Shibu Soren) की बहू सीता सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिया है, जिससे झारखंड की सियासत में हलचल बढ़ गई है. सीता सोरेन ने शिबू सोरेन को ट्वीट कर लिखा, 'मुक्त करो मुझे शैतानों से सोये क्यूं हो अबतक, रो-रो कर कहती धरती माता, दो हर दिल पर दस्तक.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्गा सेना गठन की बताई वजह
दरअसल, शुक्रवार को सीता सोरेन (Sita Soren) ने एक के बाद एक कई ट्विट किए जिसमें उन्होंने लिखा है 'जिस जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया था वो झारखंड अब खुद को बचाने की पुकार कर रही है. झारखंड की धरती चीख कर यह कह रही हैं कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए. झारखंड कि इसी चीख और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है.'




'दलालों-बेईमानों से पार्टी को बचाने की जरूरत'
सोरेन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा,  शिबू सोरेन जी आपके और स्वर्गीय दुर्गा सोरन जी के खून-पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान में दलालों और बेईमानों के हाथों में चली गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है. स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बंटती नजर आएगी. दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है. जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथो में और किसी में नहीं. पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई आप करे न कि कोई और.' 


मुख्यमंत्री की भाभी हैं सीता सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और जेएमएम महासचिव होने के साथ साथ सीता सोरेन दुमका के जामा से विधायक भी हैं. यह पहली बार नहीं है जब सीता सोरेन ने पार्टी के खिलाफ बयान दिया हो, इससे पहले पार्टी महासचिव विनोद पांडेय को लेकर पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष किया था.


ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, कहा-झारखंड में बेतहाशा बढ़ा अपराध


दरअसल, कुछ दिन पहले ही सीता सोरेन की बेटियों ने अपने पिता के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना (Durga Soren Sena) का गठन किया है, जिसके बाद से झारखंड की सियासत में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.