मरांडी ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए आरोप लगाया कि इस राज्य में लोगों को घर बनाने के लिए बालू उपलब्ध नहीं है, लेकिन बालू माफिया रात के अंधेरे में बड़े-बड़े ट्रकों से सारा बालू दूसरे प्रदेशों में बेच दे रहे हैं.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राज्य में चल रही झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
'खास परिवार की 3 पार्टियां'
उन्होंने डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियां खास परिवार की पार्टियां हैं और इन्हें सिर्फ वोट एवं नोट से मतलब है. जनकल्याण और विकास से इनका दूर-दूर तक नाता नहीं है.
वक्त आ गया है कि कमर कस राज्य में परिवर्तन के लिए संघर्ष करें।
सरकारी संरक्षण में जमीन के अवैध कारोबार,पत्थर, कोयला सबकी तस्करी में माफिया लगे हैं।
अपराधी जेल से वसूली कर रहे हैं। माताएं-बहनें सुरक्षित नहीं है और इन सब के खिलाफ बोलने वालों को केस मुकदमें में फंसाया जाता है। pic.twitter.com/pwArmaRjQ9— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 27, 2021
'राज्य में बढ़ी आपराधिक घटनाएं'
मरांडी ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए आरोप लगाया कि इस राज्य में लोगों को घर बनाने के लिए बालू उपलब्ध नहीं है, लेकिन बालू माफिया रात के अंधेरे में बड़े-बड़े ट्रकों से सारा बालू दूसरे प्रदेशों में बेच दे रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में है. अपराध की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं.
पंचायत चुनाव में ताकत झोंकने की अपील
झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता मरांडी ने भाजपा कार्यकतार्ओं से कहा कि राज्य में आगामी महीनों में होनेवाले पंचायत एवं जिला परिषद के चुनाव हालांकि दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन पार्टी के नेताओं-कार्यकतार्ओं को इसकी पूरी तैयारी करनी होगी कि हर पंचायत और हर बूथ पर भाजपा की विचारधारा वाले और पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों को जीत हासिल हो.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य में केंद्र की सहायता से चलायी जा रही योजनाओं पर निगरानी की अपील करते हुए कहा कि किसी भी योजना की गड़बड़ी की शिकायत अपने क्षेत्र के विधायक, एमपी, जिलाध्यक्ष से करें.
(इनपुट-आईएएनएस)