Dhanbad: धनबाद जिले की कुमारधुबी स्थित भाग्यलक्खी इंक्लाइंड कोयला खदान में केबल को लूटने के मकसद से घुसे दो दर्जन लुटेरे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. लुटेरों के अंदर घुसे होने की आशंका के चलते सोमवार और मंगलवार को खदान से उत्पादन भी पूरी तरह बाधित रहा. पुलिस एवं सुरक्षा बलों का पूरा दस्ता खदान से उनके बाहर निकलने के इंतजार में तीन दिनों तक पहरा देता रह गया. यह आश्वस्त होने के बाद कि खदान में लुटेरे नहीं हैं, बुधवार से यहां दुबारा उत्पादन शुरू किया गया है. पहली पाली में 80 से ज्यादा कामगारों को इंक्लाइंड खदान के अंदर काम के लिए भेजा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस और प्रबंधन के अधिकारी इसे लेकर हैरत में जरूर हैं . उनको हैरानी इस बात की भी है कि जब लुटेरों ने रविवार की रात खदान के अंदर से पुलिस और सुरक्षा बलों के दस्ते पर फायरिंग की थी और बम फेंके थे तो इसके बाद से ही वहां लगातार पहरेदारी की जा रही थी. ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बावजूद आखिर लुटेरे कैसे फरार हुए? इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह ने कहा कि केबल लुटेरों की तलाश में तीन बार चलाए गए सर्च अभियान के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला. लुटेरों ने रविवार की रात खदान में गये सुरक्षा दल पर बमबारी और फायरिंग की थी. इसी वजह से यह माना जा रहा था कि वे खदान के अंदर ही छिपे हैं, लेकिन संभवत: वे मौके से भागने में सफल रहे हैं. संयुक्त टीम को जांच के दौरान खदान के अंदर कोई गतिविधि नहीं दिखी.


इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए अंतर्गत आनेवाली कुमारधुबी स्थित भाग्यलक्खी इंक्लाइड खदान में बीते रविवार की रात चोरों का गिरोह केबल लूट के इरादे से खदान में घुसा था. इसकी सूचना पाकर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का दस्ता मौके पर पहुंच गया. इसपर अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर बम फेंके और कई राउंड फायरिंग की. इस हमले में एक सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो घायल हो गये थे.


इसके बाद से ही जिला प्रशासन, पुलिस और सीआईएसएफ की टीम खदान के बाहर डटी हुई थी. लाउडस्पीकर के जरिए अपराधियों को बाहर आने को कहा जा रहा था, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. आखिरकार पूरी तैयारी के साथ पुलिस और सुरक्षा बलों के दस्ते ने मंगलवार को पूरी खदान में अंदर घुसकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई भी अपराधी उनकी गिरफ्त में नहीं आया. एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि जांच में किसी के अंदर होने के साक्ष्य नहीं मिला है.


(इनपुट:आईएएनएस)