Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले में कथित लापरवाही के कारण नवजात की मौत के मामले में एक नर्सिंग होम के चार डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतक के पिता सुमित पाराशर ने धनबाद सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चिकित्सा प्रतिष्ठान के मालिक समेत चार चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि पाराशर की पत्नी शालिनी को नौ सितंबर को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी गत शनिवार को मौत हो गई. धनबाद सदर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को नर्सिंग होम में बच्चे की मौत के मामले में मेडिकल बोर्ड गठित करने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें- धनबाद के नवदंपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा शादी का बधाई संदेश, सुखमय जीवन की कामना की


इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की धनबाद इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन ने कहा कि डॉक्टर गंभीर मरीजों को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए चिंता का विषय है कि प्रशासन और पुलिस चिकित्सकों की कथित लापरवाही के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि डॉक्टरों पर हमलों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.' हाल ही में, धनबाद के एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ भी बोकारो के एक मरीज के इलाज में लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी.


(इनपुट- भाषा)