गुमला: ACB in Action: गुमला में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने डीसीएलआर कार्यालय में घूस लेते हुए 2 महिला कर्मचारियों किया गया गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हेड क्लर्क वीणा देवी व चपरासी मजीदन खातून हैं. टीम ने 4100 रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है. गुमला में मंगलवार को रांची से पहुंची एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गुमला के डीसीएलआर ऑफिस कार्यालय के 2 महिला कर्मचारियों को रंगे हाथ से घूस लेते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ नियंत्रण कक्ष ले जाकर पूछताछ की. इसके बाद रांची लेकर रवाना हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4100 रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार
इससे कार्रवाई में जिला के सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत की गई थी जिसके बाद टीम ने आज पहुंचकर यह बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, वीणा देवी गुमला जिला भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में पेशकार हैं. एसीबी ने 4100 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दिव्यांग चंदू ने जमीन रजिस्ट्री का आवेदन दिया था. जमीन रजिस्ट्री के लिए पेशकार ने रुपये की मांग की थी.


मंगलवार को हुई गिरफ्तारी
सामने आया है कि एसीबी की टीम ने शुक्रवार को शिकायत का सत्यापन किया था. मंगलवार को 4100 रुपये लेते हुए वीणा देवी और चपरासी मजीदन बीबी को गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारी गुलाम शाहिद के अनुसार वीणा देवी मुख्य अभियुक्त है. मजीदन बीबी के साथ पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. छापामारी के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम ने बड़ी सावधानी पूर्वक छापामारी कर रंगे हाथ महिला क्लर्क को गिरफ्तार किया. 


यह भी पढ़िएः BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक मामले में बीत चुके तीन सप्ताह, दोषियों का नहीं मिल रहा अभी तक सुराग