गुमला: जिले से एक बड़ी ही मार्मिक खबर आई है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. लालच में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी. छोटा भाई 17 साल का ही था. परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि बड़ा भाई पहले से ही जमीन के मामले में बुरी नजर रखता था. पहले उसने बताया कि किसी ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और शव बरामद कराया. लेकिन भाई का झूठ अधिक देर तक टिक नहीं सका. इलाके के लोगों के मुताबिक, पुलिस ने सच उगलवा लिया है. हत्या में प्रयुक्ट टांगी बरामद कर बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बूढ़ी करम पर्व के बीच की हत्या
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर वृंदा नायक टोली निवासी राम उरांव ने अपने छोटे भाई 17 वर्षीय बसंत उराव की टांगी से काट कर देर रात निर्मम हत्या कर दी. वहीं मंगलवार अल सुबह भाई ने गांव के लोगों को बताया कि कोई मेरे भाई की हत्या कर खेत में फेंक गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव में बूढ़ी करम पर्व का आयोजन किया गया था. इसी दौरान बड़े भाई राम उरांव काफी नशे में था. उसी दरमियान वह छोटे भाई पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.


बहन ने भी भाई पर लगाए आरोप
इधर बहन सुगती उरांव ने बताया कि बड़े भाई राम ने अपनी शादी के बाद मुझे और मेरे मृतक भाई को घर से भगा दिया था. उसने पैतृक जमीन को भी गिरवी रख दिया था. इसके बाद हम दोनों भाई बहन जगह-जगह काम करते थे और इस तरह पैसे इकट्ठे करके हमने गिरवी रखी जमीन को छुड़ाया था. इसके बाद भी जमीन का लोभ बड़े भाई को था. यही कारण है कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. इधर हत्या की सूचना पर गुमला पुलिस घटनास्थल पहुंची है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया.


यह भी पढ़िएः BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक मामले में बीत चुके तीन सप्ताह, दोषियों का नहीं मिल रहा अभी तक सुराग