रांची हिंसा की जांच के मामले में हुई सुनवाई, रिपोर्ट दाखिल करने को लेकर राज्य सरकार ने मांगा समय
10 जून को राजधानी रांची में हुई हिंसा के संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश की गई. इस दौरान राज्य सरकार ने अदालत से वक्त की मांग की. जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
Ranchi: 10 जून को राजधानी रांची में हुई हिंसा के संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश की गई. इस दौरान राज्य सरकार ने अदालत से वक्त की मांग की. जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख को निर्धारित किया है.
हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था. इस दौरान हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि 10 जून के दिन 10 हजार लोग अचानक सड़कों पर उतर आए थे, क्या पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी. यदि पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी थी तो फिर एहतियातन कदम क्यों नहीं उठाए गए. इसके साथ ही उस दिन मंदिरों पर हमला हुआ था. पुलिस के द्वारा कितनी गोलियां चलाई गई, इस दौरान कितने लोग घायल हुए, इन सभी बातों से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का आदेश दिया था.
कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वहीं, कोर्ट की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जानकारी दी कि पूरे मामले में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसपर कोर्ट ने पूछा था कि 10 हजार लोगों में से इतने कम लोगों पर प्राथमिकी कैसे दर्ज हुई है. जिसके बाद कोर्ट ने बाकि सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. इन सभी मामलों को देखते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को अगली तारीख से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है.
ये भी पढ़िये: कैमूर में डायरिया का कहर जारी, दो लोगों की मौत, 30 लोग हुए संक्रमित