Jharkhand: सड़क की मांग को लेकर टाना भगतों का आंदोलन, जल्द सड़क बनाने की मांग की
झारखंड सरकार राज्य में हर तरफ पक्की सड़क बनवाने का दावा करती है, लेकिन गुमला जिला में सरकार और प्रशासन के तमाम दावे और वादे झूठे साबित हो रहे हैं.
गुमला: झारखंड सरकार राज्य में हर तरफ पक्की सड़क बनवाने का दावा करती है, लेकिन गुमला जिला में सरकार और प्रशासन के तमाम दावे और वादे झूठे साबित हो रहे हैं. जिले में आज भी कई गांव ऐसे हैं जिसे मुख्यालय के बीचों बीच होने का लाभ नही मिला है.
पूरा मामला गुमला के सिसई प्रखण्ड के मुर्गो पंचायत का है. पंटायत स्थित करंज टोली से नवाटोली तक 250 फिट सड़क बनना था. सड़क नहीं बनने के कारण टाना भगत आक्रोशित हैं. टाना भक्तों ने डीडीसी कार्यालय पहुंच कर अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया. सड़क बनाने की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में घंट बजाते हुए उपविकास कार्यालय पहुंचे. लोगों ने डीडीसी कार्यालय में घुस कर अधिकारी को अपनी समस्या बताई.
बारिश में बुरा हाल
टाना भक्तों ने अधिकारी को समस्या बताते हुए कहा कि सिसई प्रखंड के मुर्गो पंचायत स्थित करंज टोली से नवाटोली तक 250 फीट सड़क काफी जर्जर और खराब है. बीमार को खाट में बैठाकर भी नही ले जाया जा सकता है. गांव में 50 घर है जिसमें लगभग 500 से 600 परिवार रहते हैं. घर से निकलने के बाद मुख्यालय तक जाने के लिए सड़क मार्ग नहीं है. सूखे के दिनों में खेत और डारी के रास्ते से आना जाना होता है. लेकिन बारिश के दिनों में ये क्षेत्र टापू में तब्दील हो जाता है. आपातकालीन हालत में भी कोई राहत की सुविधा नहीं मिलती है. घर से निकलना भी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- लातेहार में बिरसा किसान सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम हेमंत, किसानों को बांटी केसीसी
आंदोलन की चेतावनी
टाना भक्तों ने जिले के उप विकास आयुक्त हेमंत सती से सड़क की समस्या से निपटारा करने की गुहार लगाई है. टाना भक्तों ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की बात कही है नहीं तो टाना भक्तों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. टाना भक्तों ने कहा कि आजादी को 75 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी 250 फीट का सड़क निर्माण नहीं हुआ. उपविकास आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द सड़क बनवाने का भरोसा दिया है.