Ranchi: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल की वजह से चर्चा में नहीं है बल्कि वो इस बार किसी और वजह से चर्चा में हैं. धोनी के घर में नन्हा मेहमान आया है, जिस बात की जानकारी उनकी पत्नी साक्षी ने दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी के घर आया नन्हा मेहमान 


 



साक्षी ने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने सभी को चेतक नाम से घोड़े से परिचित कराया था. इस दौरान उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ' हमारे घर में चेतक आपका स्वागत है. आप एक सच्चे जेंटलमैन हैं, आपने लिली (कुत्ता) से भी मुलाकात की. हम आपको अपने परिवार में आपका स्वागत करते हैं' 


एक बार फिर येलो जर्सी में नजर आ सकते हैं धोनी 


आईपीएल 2022 की नीलामी को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने रिटेन खिलाड़ी की सूची बनना शुरू कर दिया है. CSK अपने कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अगले 3 सीजन के लिए रिटेन करेगी. धोनी के अलावा सीएसके ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सलामी बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करने की तैयारी में है. 


हाल में ही इवेंट के दौरान धोनी ने साफ़ कर दिया था कि वो अभी संन्यास नहीं ले वाले हैं और वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में ही खेलना चाहते हैं. जिसके बाद साफ़ हो गया था कि आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी को जरुर रिटेन करेगी.


BCCI नियम के अनुसार हर टीम ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन पाएगी. ऐसे में CSK मैनजेमेंट इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली से भी बात कर रह है. टीम को लगता है कि वो चेन्नई की पिच पर सफल हो सकते हैं. हालांकि अगर वो नहीं मानते हैं तो टीम सैम कुरेन को ही रिटेन कर सकती है. बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह कह चुके हैं कि अगला आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा.