अब झारखंड से निकलेंगे वॉलीबॉल के खिलाड़ी, दुनिया में दिलाएंगे भारत को पहचान
झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं या फिर यूं कहें कि पूरे देश ने खेल में अपना लोहा मनवाया है, लेकिन पिछले ओलंपिक में वॉलीबॉल का एक भी खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया.
रांचीः Mongia National Volleyball Academy Jharkhand: झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं या फिर यूं कहें कि पूरे देश ने खेल में अपना लोहा मनवाया है, लेकिन पिछले ओलंपिक में वॉलीबॉल का एक भी खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया. इसी को ध्यान में रखते हुए खेल जगत में वॉलीबॉल को लेकर एक नये अध्याय की शुरुआत की गई है, जिसमे मोंगिया स्टील की अध्यक्षता में जिले के 50 विभिन्न संस्थान शामिल हुए. इस खेल कार्यक्रम के आयोजन में कई स्कूलों के वॉलीबॉल टीम ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि झारखंड के गिरिडीह शहर में लगभग 3.5 एकड़ जमीन पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. जिसमें 12 से 16 वर्ष के 30 बच्चों को वैज्ञानिक चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित किया जाएगा. जहां इन बच्चों को वॉलीबॉल प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने खाने एवं पढ़ाई की भी पूरी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड क्लास बनेगा गया का रेलवे स्टेशन, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं
यहां बच्चों के लिए 30 कमरे का एक हॉस्टल पूरी तरह से तैयार है एवं शिक्षकों के रहने के लिए भी पूर्ण सुविधा दी गई है, डॉक्टर मोंगिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र आगामी दिनों में पूरे राष्ट्र के लिए एक अनोखा प्रशिक्षण केंद्र होगा. जहां के बच्चे निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उन्होंने बताया कि फिलहाल पहले चरण में सिर्फ झारखंड प्रदेश के बच्चों का चयन किया जाएगा एवं आगामी दिनों में परीक्षण पाने वाले बच्चों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसी तर्ज पर पूरे राष्ट्र से बच्चों का चयन किया जाएगा. गुणवंत सिंह मोंगिया को उम्मीद है कि वह दिन दूर नहीं जब झारखंड के खिलाड़ी दुनिया भर में वॉलीबॉल को लेकर अपना लोहा मनवाएंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकादमी की शुरुआत की जा रही है.